फरीदाबाद लेडीज क्लब
फरीदाबाद लेडीज़ ग्रुप’ की अध्यक्ष और संस्थापक हरप्रीत कौर अपने इस ग्रुप के साथ महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में काम कर रही हैं। उनके ग्रुप में महिलाएं किटी पार्टी, पिक्निक व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों को साथ-साथ समाज सेवा से जुड़े कामों में भी आगे रहती हैं। ” गृहलक्ष्मी दोपहर जैसी एक्टिवी महिलाओं का मनोबल बढ़ाती हैं उन्हें दुनिया के सामने मुखर होने का साहस देती है।
स्वच्छता अभियान

क्रिएटिविटी को मिली उड़ान
गृहलक्ष्मी दोपहर के दौरान यहां महिलाओं का जोश देखने लायक था। इस खास मौके पर ‘पिडिलाइट फेविक्रिल’ की तरफ से खूबसूरत टाई एंड डाई सिखाया पिडिलाइट फेविक्रिल के एक्सपर्ट मीता रामपाल ने । उन्होनें सिखाया फैब्रिक पर खूबसूरत शिबुरी प्रिंट जो बेहद आसान था। दुप्पटे को बहुत खूबसूरत तरीके से फोल्ड करके और फिर उसमें अपने पसंद का रंग भरकर एक प्यारा सा दुप्पटा तैयार करना एक अलग ही अनुभव रहा ।


बंपर प्राइज विनर
बंपर प्राइज विनर रहीं सतविंदर।लकी डिप 1 रहीं नीतू और लकी डिप 2 मोनू।


इन्हें भी पढ़ें-
