निर्देशक उमेश शुक्ला की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक 102 साल के ऐसे वृद्ध की भूमिका करते नजर आएंगे जो दुनिया के सबसे वृद्ध इंसान का रिकॉर्ड तोडऩे की कोशिश में लगा है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के बेटे की भूमिका में परेश रावल नजर आएंगे। वैसे ये फिल्म कलाकारों की डेट्स की वजह से अभी फ्लोर पर नहीं गई है। अमिताभ बच्चन ने अमेरिकन एनिमेशन फिल्म ‘द वीएफजी के हिन्दी वर्जन में मुख्य किरदार बिग फ्रेंडली जायंट को अपनी आवाज दी है। साथ ही वो फिल्म ‘आंखे के सीक्वल में फिर विलेन की भूमिका में दिखेंगे।

फिलहाल अमिताभ के फैन्स उनकी कोर्ट रूम ड्रामा पर आधारित फिल्म ‘पिंक’ का इंतजार कर रहे हैं।  इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नु स्क्रीन शेयर कर रही है ओर फिल्म की कहानी काफी रोचक है। वही 102 नॉट आउट एक फैमिली ड्रामा होगी।

देखिए फिल्म ‘पिंक’  का ट्रेलर-

YouTube video

 

बता दें कि फिल्म 102 नॉट आउट के पहले उमेश शुक्ला ने अक्षय कुमार और परेश रावल के साथ ‘ओह माई गॉड’ बनाई थी जो बॉक्स ऑफिस पर बहुत सफल रही थी। 

 ये भी पढ़े-

खुशखबरी: हरभजन बने पापा, घर आई नन्ही परी

क्यों सिद्धार्थ से कटरीना ने की बातचीत बंद?

कुछ ऐसी थी शाहिद कपूर और मीरा की पहली मुलाकात

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर 

सकती हैं।