उमेश शुक्ला निर्देशित और अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर स्टारर 102 नॉट आउट का पहला ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। इस फिल्म में बॉलीवुड के दोनों दिग्गज अभिनेता बिग बी और ऋ़षि कपूर लंबे समय के बाद फिर से पर्दे पर साथ दिख रहे हैं, लेकिन पहले की तरह दोस्त या भाई बनकर नहीं, बल्कि बाप- बेटे के रिश्ते में नज़र आ रहे हैं। इस फिल्म के पहले इन दोनों दिग्गजों ने फिल्म नसीब में 27 साल पहले काम किया था।
T 2753 –
Father will GROOM but will the son BLOOM? Find out on 4th May! Watch out this space for something unique coming your way! #102NotOut @chintskap @umeshkshukla @SonyPicsIndia #TreeTopEntertainment pic.twitter.com/QZhovC3ucG— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 24, 2018
ट्रेलर के हिसाब से फिल्म एक ऐसे बाप बेटे की कहानी है जिनमें 102 साल का पिता ज्यादा जिंदादिल है, जबकि 78 साल का बेटे को ये बात हमेशा महसूस होती है कि वो बुजुर्ग है। ये कहना गलत न होगा कि ट्रेलर देखकर कुछ सीन्स में तो आपको खुद ब खुद हंसी आने लगेगी और ये फिल्म हल्के फुल्के कॉमेडी के साथ पारिवारिक फिल्म है।
अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर ने पहले ‘कभी-कभी’, ‘कूली’, ‘अजूबा’, ‘अमर अकबर एंथनी’ में साथ काम कर चुके हैं और फिल्म के निर्देशक उमेश शुक्ला के अनुसार इन दोनों के आपसी रिलेशन भी अच्छे हैं।
क्या सिखा सकती है ये फिल्म
फिल्म की जो बात सबसे अच्छी है वो ये है कि अमिताभ बच्चन के किरदार से समाज में उन लोगों को ये संदेश मिल सकता है कि रिटायरमेंट के बाद और बुढ़ापे में भी लोग लाइफ की छोटी-छोटी खुशियों को एंजॉय कर सकते हैं। ये फिल्म 4 मई को रिलीज़ होगी और फिल्म की कहानी इसी नाम के गुजराती नाटक से ली गई है।
देखिए फिल्म का ट्रेलर-

