लेकिन करण जौहर की फिल्म के ट्रेलर को देखकर ये तो तय है कि फिल्म में इन दोनों के कुछ रोमांटिक सीन्स जरूर हैं, लेकिन ये ऐसे सीन्स नहीं है जो दर्शकों को पहली बार दिखाए जा रहे हो। फिल्म में ऐश्वर्या और रनबीर के अलावा अनुष्का शर्मा और फवाद खान भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे।

फिल्म का टीज़र टाइटल सॉन्ग के साथ दिखाया गया है और इसे देखकर आप ये तो समझ जाएंगे कि फिल्म की कहानी एकतरफा प्यार को दर्शाती है। फिल्म के टाइटल सॉन्ग को भी ट्विटर पर खासा पसंद किया जा रहा है।
What a beautiful song… just love it… https://t.co/Dl6N7DbDuC
— Aamir Khan (@aamir_khan) August 30, 2016
पहले भी शाहरुख खान और गौरी खान ने फिल्म के टीज़र को देखकर काफी पसंद किया था।
ये भी पढ़े-
इस फिल्म में दिखेगा ऐश्वर्या, रनवीर और अनुष्का का लव ट्राएंगल
बेटियों के अस्तित्व को बचाने का है ‘दंगल’- आमिर खान
पिंक के बाद ‘102 नॉट आउट’ में दिखेंगे बिग बी
