सामग्री –
- घी 2 टेबल स्पून
- जीरा 1 टी स्पून
- हींग पाव टी स्पून
- उड़द की दाल 1 टेबल स्पून
- बारीक कटी प्याज आधा कप
- पीसी हरी मिर्च 1 टेबल स्पून
- पीसा अदरक 2 टी स्पून
- बारीक कटी हरे धनिये की डंडियां 2 टेबल स्पून
- कढ़ीपत्ते 5-6
- खुले पके छोटे दाने वाले चावल 3 कप
- उबली मूंगफली पाव कप
- सेंक कर छिली मूंगफली का मोटा चूरा पाव कप
- नमक-चीनी-नींबू का रस स्वादानुसार
सजाने के लिए –
- बारीक कटा हरा धनिया
- कुछ मूंगफली के साबूत दानें
विधि –
- घी गरम करें ।उसमें जीरे-हींग का तड़का लगाएं ।फिर उसमें उड़द की दाल डालकर उसे थोड़ी लाल होने तक भूनें ।उसमें प्याज डालकर उसे थोड़ी नरम होने तक भूनें ।फिर उसमें पीसी हरी मिर्च , अदरक , धनिये की डंडियां और कढ़ीपत्ते डालकर थोड़ा भूनें ।
- उसमें पके चावल , उबली मूंगफली , मूंगफली का चूरा , नमक और चीनी डालकर हल्के-से मिलाएं ।इसे ढककर 2 मिनट धीमी आंच पर पकाएं ।
- चावल में नींबू का रस मिलाएं ।ऊपर से हरा धनिया और मूंगफली के साबूत दानें डालकर गर्म-गर्म सर्व करें ।
आप चटोरी गृहलक्ष्मी के साथ भी जुड़ सकते हैं और शेयर कर सकते हैं अपने फूडी मूमेंट और बन सकती हैं चटोरी गृहलक्ष्मी..
– https://www.facebook.com/groups/246162075770350/
