ट्रेंडी लुक
रग जींस आजकल ट्रेंड में इन है। यह पहनने में यंग लुक देती है। यह कैजुअल वेयर है, इसलिए वीकेंड्स पर ज्यादा अच्छी लगेगी। आप इसके साथ ऑफ शोल्डर टॉप पहनें। इसे और भी स्टाइलिश लुक देने के लिए इसके साथ लैदर की बेल्ट भी ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ आप लॉन्ग बूट या बैलीज भी ट्राई कर सकती हैं।
स्टाइलो लुक

ब्लैक एंड व्हाइट का कॉम्बिनेशन हमेशा से एवरग्रीन रहा है। इस कॉम्बिनेशन में आप व्हाइट स्ट्रेट स्कर्ट के साथ ब्लैक जॉर्जेट एंड नेट कॉम्बिनेशन का टॉप पहन सकती हैं। इस ड्रेस का मेन अट्रेक्शन है इसका ट्रांजी टॉप और फिटेड स्कर्ट।इसके साथ आप बाउंसी हेयर रखें। फुटवियर में स्टेलीटोज हील ज्यादा अच्छी लगेगी। इस लुक को ऑफिस पार्टी में भी ट्राई कर सकती हैं।
ग्लैमरस लुक

अगर आप हॉट एक ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो इस तरह की वन पीस ड्रेस को भी अपनी वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। यह शॉर्ट वन पीस ड्रेस आप स्किन कलर के स्टॉकिन्स के साथ भी पहन सकती हैं। इस ड्रेस के नेक के डिजाइन में जो वर्क किया गया है, वो इस ड्रेस को खास बना रहा है। इसके साथ खुले बाल रखें और हाई हील पहनें।
हॉटी लुक

हॉट एंड ट्रेंडी में आप शॉर्ट स्कर्ट भी ट्राई कर सकती हैं। इस ड्रेस का अट्रैक्शन है स्कर्ट और टॉप का कॉम्बिनेशन। तो आप भी शॉर्ट स्कर्ट के साथ फुल लैंथ टॉप ट्राई करें। इस ड्रेस को और भी अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप टॉप के नीचे मल्टी कलर का इनर पहन सकती हैं। फुटवियर में हाई हील ही पहनें।
सिंपल कैजुअल लुक

डेनिम आजकल काफी ट्रेंड में है। ऑफिस से लेकर पार्टी तक हर ऑकेजन पर इसे पहना जा सकता है। थोड़े सिंपल लुक में आप डेनिम जींस और क्रोशिया व जॉर्जेट का मिक्स टॉप भी ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ कर्ल हेयर स्टाइल और फुटवियर में बेज हील ट्राई करें।
