ये फिल्म आइस एज सीरीज़ की 5वीं फिल्म है और ये साल 2012 में आई फिल्म ‘आइस एज: कॉन्टिनेन्टल ड्रिफ्ट’ की सीक्वेल है। अर्जुन जिस कैरेक्टर ‘बक’ के लिए आवाज़ दे रहे हैं उसे इस सीरीज़ की तीसरी फिल्म से इस फिल्म में लाया जा रहा है। ये फिल्म 22 जुलाई को रिलीज़ होगी।
दरअसल इस फिल्म के लोकप्रिय कैरेक्टर्स ‘सिड’ और ‘स्क्रैट’ अर्जुन कपूर के जन्मदिन पर उनकी फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ की सेट पर पहुंच गए और अर्जुन ने दोनों को पूरे सेट पर घूमाएं।

बता दें कि फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ की कहानी चेतन भगत के नॉवेल हाफ गर्लफ्रेंड पर आधारित है। इस फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी हैं और फिल्म में अर्जुन के साथ श्रद्धा कपूर स्क्रीन शेयर करेंगी।
