निर्देशक- मोहित सूरी
कलाकार- अर्जुन कपूर, श्रद्धा कपूर
जॉनर- रोमांस
 
कहानी- फिल्म में अर्जुन कपूर बिहारी लड़के की भूमिका में हैं जो स्पोर्ट्स कोटा से दिल्ली के एक नामचीन कॉलेज में अपने लिए जगह बनाता है। यहां उसकी मुलाकात होती है कॉलेज की मोस्ट वॉन्टेड, इंग्लिश स्पीकिंग, अमीर और फेमस लड़की रिया सोमानी से। पहली नज़र में ही वो उसके करिश्मा से पिघल जाता है और फिर उनकी दोस्ती में जो ट्विस्ट और टर्न आते हैं यहीं है इस फिल्म की कहानी। 
वैसे इस फिल्म की कहानी से स्मॉल टाउन से बड़े शहरों में आकर स्ट्रगल करने वाले कई लड़के रिलेट कर सकते हैं। हां, वो माधव की तरह लंबे समय तक किसी लड़की की याद में खोए नहीं रहते, बल्कि जल्दी ही अपने करियर पर दोबारा फोकस करते हैं। 
 
फिल्म का सबसे फनी पार्ट- जब फिल्म में बिल गेट्स को दिखाया जाता है।
 
निर्देशन– मोहित सूरी की पहचान एक ऐसे डायरेक्टर की है जो किसी भी कहानी को प्यार से भर देते हैं। आपको उनकी फिल्म आशिकी 2 तो जरूर याद होगी। वैसे उन्होंने मर्डर 2, एक विलेन जैसी फिल्में भी बनाई हैं।  हाफ गर्लफ्रेंड में मोहित कुछ खास नहीं कर सकें हैं। फिल्म में ऐसा एक भी सीन नहीं है जो आपको बार-बार याद आए। लगभग सभी क्रिटिक्स को ये फिल्म शुरूआती 20 से 30 मिनट में ही बोर करने लगी थी और दर्शक इन्हीं शुरूआती मिनटों में किसी भी फिल्म के साथ कनेक्ट करते हैं जो कि इस फिल्म के साथ हो नहीं पाता है। 
 
एक्टर्स- फिल्म के मुख्य किरदारों की कोशिश के बावजूद ये दोनों ही पर्दे पर फीके नज़र आते हैं। इन दोनों के बीच कोई केमिस्ट्री नज़र नहीं आती। अर्जुन कपूर के मैच्योर लुक्स उनमें एक कॉलेज गोअर जैसी फील नहीं आने देते, जबकि रिया का किरदार इतना स्टाइलिश हैं कि उन्हें स्पोर्ट्स वुमन की तरह एक्सेप्ट करना मुश्किल लगता है। ये कहना गलत नहीं होगा कि श्रद्धा ने इस फिल्म को कुछ ज्यादा ही हल्के में लिया है। अर्जुन कपूर को अपनी एक्टिंग पर मेहनत करने की जरूरत है। 
प्लस पॉइंट- फिल्म में सीमा विश्वास और माधव के दोस्त बने विक्रान्त मेस्सी ने अच्छा काम किया है। 
 
गाने- फिर भी तुमको चाहूंगा के अलावा बाकि सभी सभी गाने औसत लगते है और ये किसी रोमांटिक फिल्म के लिए अजीब ही है कि इसमें अच्छे गानो की कमी है। 
 
क्यों देखे ये फिल्म- इस वीकेंड मूवी का मन बना चुके हैं या अपनी लाइफ में किसी माधव या रिया सोमानी या इन दोनों जैसे किसी कपल से मिल चुके हों तो ये फिल्म आपको देखने लायक लग सकती है।
 
 
 
 
 
आप हमें फेसबुक , ट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।