प्रियंका चोपड़ा भले ही आज बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों ही जगह अकेले अपने दम पर और अपने प्रोफेशनल ऐटिटूड और मेहनत की वजह से लोकप्रिय हैं लेकिन उनके शुरुआती दिनों में ऐसा नहीं था। प्रियंका ने अपने एक इंटरव्यू में बताया की जब वो बॉलीवुड में कदम रख रही थी तो उन्होंने कास्टिंग काउच के बारे में इतना सुन रखा था की वो कहीं भी किसी भी निर्माता या निर्देशक से अकेले मिलना नहीं चाहती थी। वो हर जगह अपनी मम्मी डॉ मधु चोपड़ा को लेकर जाया करती थी।
प्रियंका को किसी निर्देशक से मिलना या उनके केबिन में अकेले मिलने जाना पसंद नहीं था। यहाँ तक की वो स्क्रिप्ट भी अपनी मम्मी की प्रजेंस में ही सुनती थी। और इस वजह से उन्हें कुछ फिल्मों को छोड़ना भी पड़ा था जबकि कुछ फिल्मों के दौरान उन्हें निर्देशकों के दांत भी सुनाने पड़े थे।
वैसे बता दें हॉलीवुड का रुख करने के पहले प्रियंका ने अपनी ये आदत काफी बदल ली है और अब पूरे कॉन्फिडेंस के साथ अपने हर प्रोजेक्ट का अकेले ही सामना करती नज़र आते हैं।
ये भी पढ़े-
