हाल ही में रिलीज हुई शाहिद कपूर और कियारा अडवाणी की मूवी ‘कबीर सिंह’ दर्शकों द्वारा काफी पसंद की जा रही है। ‘कबीर सिंह’ तेलुगु मूवी ‘अर्जुन रेड्डी ‘की रीमेक है। इस मूवी में आपको एक्शन, लव, कॉमेडी और ड्रामा का अच्छा मिश्रण देखने को मिलेगा। एक तरफ जहां आप शाहिद कपूर के स्टाइल, एकटिंग और डायलॉग डिलेवरी की तारीफ करते नहीं थकेंगे वहीं दूसरी ओर आप कियारा अडवाणी के सिंपल लुक और बेहतरीन अदाकारी के भी फैन हो जाएंगे।
मूवी की स्टोरी लाइन उन लोगा के दिलों को छू सकती है जिन्हें अपनी लाइफ में कभी सच्चा प्यार हुआ हो। इमोशनल लोग इस मूवी के एक दो सींस में खुद को रोने से नहीं रोक पाएंगे। इंटरेस्टिंग बात ये है कि कबीर सिंह को देखने के बाद लड़कियों की उनके होने वाले बॉयफ्रेंड या हसबेंड को लेकर डिमांड बढ़ सकती हैं।
इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। अब तक कबीर सिंह ने 70 करोंड़ से ज्यादा रूपय कमा लिए है। अभी तक की कमाई के अनुसार कबीर सिंह इस साल की सबसे ज्यादा रूपए कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ चुकी है। बाकी जिस तरह से ये मूवी जा रही है उसके मुताबिक ये कहना गलत नहीं होगा कि जल्द ही ये फिल्म नंबर वन बन जाएगी।
