स्टार प्लस के पॉपुलर शो दिया और बाती में हम में कभी सांची का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पूजा शर्मा ने हाल ही में अपनी दूसरी बेटी को जन्म दिया है। पूजा ने अपने प्रेग्नेंट होने की जानकारी सोशल मीडिया अकांउट के जरिए दी थी और अब उनके दोबारा मां बनने की गुडन्यूज़ उनके पति पुष्कर पंडित ने इंस्टाग्राम के जरिए दी है।

बता दें कि इससे पहले पूजा ने साल 2017 में अपनी पहली बेटी को जन्म दिया था जिसका नाम उन्होंने वियाना रखा था। पति पुष्कर द्वारा शेरर की गई तस्वीर में बड़ी बेटी वियाना अपनी छोटी बहन को खिलाते हुए काफी खुश नजर आ रही है। पुष्कर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है मेरी दो प्यारी एंजेल्स, इससे ज्यादा मैं और कुछ नहीं मांग सकता था।

पूजा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उन्हें सीरियल रूक जाना नहीं से शोहरत मिली थी। इसके बाद पूजा ने सीरियल दिया और बाती हम में सांची नाम का किरदार निभाया था जो कि एक नेगेटिव रोल था।
