इन दिनों बॉलीवुड में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की जोड़ी काफी फेमस  हो चुकी है। फिलहाल ये पॉपुलर कपल अपनी अपकमिंग मूवी लव आज कल 2 की शूटिंग में व्यसत है और इसी के सिलसिले में पहुंच चुका है हिमाचल प्रदेश। फिल्म की शूटिंग 24 जून या आज से शुरू होनी थी पर कार्तिक आर्यन  और सारा सारा अली खान  ने शूटिंग में बिजी होने से पहले हिमाचल प्रदेश की वादियों का लुत्फ उठाना एक अच्छा ऑप्शन समझा। फिर क्या था निकल पड़े कार्तिक और सारा हिमाचल की सैर में।

 

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की हिमाचल भ्रमण की तस्वीरें तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। एक तस्वीर में कार्तिक और सारा नदी के किनारे वादियों और प्रकृति का आनंद उठाते नज़र आ रहे हैं तो एक में कार्तिक हिमाचली टोपी में गजब ढा रहे हैं। इतना ही नहीं घूमने के लिए कार्तिक और सारा ने अपना मुंद छिपाकर भी घूमना नहीं छोड़ा है।

 

बता दें कि बी-टाउन के इस कपल की डेटिंग की खबरे में इन दिनों खूब चर्चा में है। हालांकि कार्तिक आर्यन और सारा अली खान ने इसकी कंफर्मेशन नहीं दी है लेकिन कहीं ना कहीं इनके फैंस भी इन्हें एक साछ देखना चाहते हैं।

 

 
खैर अभी तो कार्तिक आर्यन और सारा अली खान एक साथ ऑनस्क्रीन देखने का भी इंतजार हम बेसब्री से कर रहे हैं।