फिल्म  ‘डियर ज़िंदगी’ में शाहरुख के साथ ‘हाइवे’ और ‘उड़ता पंजाब’ जैसी फिल्में कर चुकी आलिया भट्ट एक बार फिर से ग्लैमरस शहरी लड़की के किरदार में नज़र आएंगी। शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिली एंटरटेन्मेंट ने अपने ट्विटर अकाउन्ट पर फिल्म का फर्स्ट लुक ट्वीट किया है और दो लाइनों में फिल्म की कहानी की हल्की सी झलक भी लोगों को दी है, देखिए-

 



आजकल जब अधिकतर फिल्मों का फर्स्ट लुक काफी हॉट होता है, ऐसे में इस फिल्म का फर्स्ट लुक आपको अलग लगेगा। इसका कारण ये भी हो सकता है कि फिल्म की कहानी ही अलग है। सूत्रों की माने तो इस फिल्म में शाहरुख आलिया के लव गुरू बने नज़र आएंगे और उन्हें प्यार को सफल बनाने के टिप्स देते नज़र आएंगे।

फिल्म के फर्स्ट लुक के साथ ही फिल्म की टीम सोशल मीडिया में इसके प्रमोशन में जुट गई है, खासतौर से शाहरुख और आलिया भट्ट। ये दोनों ही ट्वीट में एक दूसरे से फिल्म के किरदारों की तरह बात कर रहे हैं। देखिए-

 



 

शाहरुख के इस मेसेज के पहले आलिया ने ये ट्वीट किया था.



 

शाहरुख खान के बारे में ये पहले से ही प्रचलित है कि वो अपनी फिल्मों के प्रमोशन में हर तरह के प्रयोग करते हैं और इस बार भी वो कुछ ऐसा ही करते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म के प्रमोशन का ये तरीका बेहद नया है और लोग इसे एंजॉय भी कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन गौरी शिंदे कर रही हैं।

 

ये भी पढ़े- 

जब 30 साल बाद मिला इन्हें पहला प्यार, देखिए वीडियो

एक्टिंग के दम पर राधिका को मिला रजनीकांत की बीवी बनने का मौका

कोहली को प्रपोज करने वाली पाकिस्तानी मॉडल की हत्या

 

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।