फिल्म ‘डियर ज़िंदगी’ में शाहरुख के साथ ‘हाइवे’ और ‘उड़ता पंजाब’ जैसी फिल्में कर चुकी आलिया भट्ट एक बार फिर से ग्लैमरस शहरी लड़की के किरदार में नज़र आएंगी। शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिली एंटरटेन्मेंट ने अपने ट्विटर अकाउन्ट पर फिल्म का फर्स्ट लुक ट्वीट किया है और दो लाइनों में फिल्म की कहानी की हल्की सी झलक भी लोगों को दी है, देखिए-
She has a lot of questions. He has all the answers. Here’s the 1st look of #DearZindagi, releasing on November 25! pic.twitter.com/DsVxyoWxSA
— Red Chillies Ent. (@RedChilliesEnt) July 19, 2016
आजकल जब अधिकतर फिल्मों का फर्स्ट लुक काफी हॉट होता है, ऐसे में इस फिल्म का फर्स्ट लुक आपको अलग लगेगा। इसका कारण ये भी हो सकता है कि फिल्म की कहानी ही अलग है। सूत्रों की माने तो इस फिल्म में शाहरुख आलिया के लव गुरू बने नज़र आएंगे और उन्हें प्यार को सफल बनाने के टिप्स देते नज़र आएंगे।
फिल्म के फर्स्ट लुक के साथ ही फिल्म की टीम सोशल मीडिया में इसके प्रमोशन में जुट गई है, खासतौर से शाहरुख और आलिया भट्ट। ये दोनों ही ट्वीट में एक दूसरे से फिल्म के किरदारों की तरह बात कर रहे हैं। देखिए-
#DearZindagi @aliaa08 pic.twitter.com/qr2r330E02
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 19, 2016
शाहरुख के इस मेसेज के पहले आलिया ने ये ट्वीट किया था.
#DearZindagi @iamsrk pic.twitter.com/e39pGqVh9y
— Alia Bhatt (@aliaa08) July 19, 2016
शाहरुख खान के बारे में ये पहले से ही प्रचलित है कि वो अपनी फिल्मों के प्रमोशन में हर तरह के प्रयोग करते हैं और इस बार भी वो कुछ ऐसा ही करते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म के प्रमोशन का ये तरीका बेहद नया है और लोग इसे एंजॉय भी कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन गौरी शिंदे कर रही हैं।
ये भी पढ़े-
जब 30 साल बाद मिला इन्हें पहला प्यार, देखिए वीडियो
एक्टिंग के दम पर राधिका को मिला रजनीकांत की बीवी बनने का मौका
कोहली को प्रपोज करने वाली पाकिस्तानी मॉडल की हत्या
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
