टीज़र में शाहरुख आलिया को समन्दर से कबड्डी खेलना सिखा रहे हैं और इस सीन को देखकर आपके चेहरे पर आसानी से मुस्कुराहट आ जाएगी और बैकग्राउन्ड म्यूज़िक के बोल ‘लव यू ज़िन्दगी’ सुनकर सकारात्मकता का एहसास होगा। 

देखिए टीज़र-

YouTube video

 

ये फिल्म 25 नवंबर को रिलीज़ हो रही है। अब तक शाहरुख और आलिया ने फिल्म को प्रमोट करने के लिए ट्विटर पर आपसी संवाद से काफी बज़ पैदा कर दिया है। फिल्म के पोस्टर रिलीज़ के पहले और टीज़र रिलीज़ होने तक दोनों मुख्य कलाकारों ने एक दूसरे से ट्विटर पर काफी रोचक संवाद किए जैसे-

 



 





 

शाहरुख खान अपनी हर फिल्म के लिए कोई न कोई नायाब प्रमोशन तकनीक ढूंढ ही निकालते हैं और ‘डियर ज़िन्दगी’ इस बात का सटीक उदाहरण है। टीज़र के पहले फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज़ किया गया है जिसे शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था-

 

 

Life is a ride and you gotta keep moving! Presenting, #DearZindagiFirstLook @iamsrk @aliaabhatt @dharmamovies @karanjohar

A photo posted by Red Chillies Entertainment (@redchilliesent) on Oct 18, 2016 at 5:31am PDT



 

इस फिल्म का निर्देशन गौरी शिंदे ने किया है। बता दें गौरी शिंदे ने इससे पहले श्रीदेवी की कमबैक फिल्म इंग्लिश विंग्लिश का निर्देशन किया था।

फिल्म का दूसरा टीज़र भी पहले टीज़र की तरह लाइफ के छोटे पलों को एंजॉय करना सिखाता है- 

YouTube video

इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, कुणाल कपूर, अलि ज़फर, अंगद बेदी और सिद्धार्थ शुक्ला भी महत्वपूर्ण भूमिका में शामिल है।

 

ये भी पढ़े-

आलिया को प्यार का पाठ पढ़ाएंगे शाहरुख

आलिया जैसा काम करना चाहती है सैय्यामी खेर

शाहरुख खान ने जब बताया अपने सबसे बड़े फैन के बारे में

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।