कुछ ऐसा ही हुआ बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन के साथ, जिन्होनें ऐसे कई हालातों का सामना किया जो किसी भी व्यक्ति की हिम्मत को तोड़ने के लिए काफी है लेकिन विद्या बालन ने हार नहीं मानी और जीवन का वो मूल्य ज्ञान सीख लिया जो आप लोगों को भी सीखना चाहिए।

 

 
 
दरअसल, काफी समय तक विद्या बालन को उनके बढ़ते वजन के लिए ट्रोल किया गया। इसके चलते उन्होंनें  कई इंटरव्यूज बताया कि उन्हें थायरॉएड की प्रॉप्लम है इसलिए उनका वजन लगातार बढ़ता रहता है और वह कितनी भी डायटिंग और वर्क आउट करें लेकिन उनका वजन कम नहीं होता. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बॉडी शेमिंग को लेकर बात की और कहा कि एक वक्त था जब उन्हें अपने ही जिस्म से नफरत हो गई थी।
 

 

 
विद्या ने कहा, “मेरी जिंदगी का एक वक्त ऐसा था जब मैं अपने ही शरीर से लड़ रही थी. मैं इससे बहुत गुस्सा थी, नफरत हो गई थी, और इसे बदल देना चाहती थी, क्योंकि मुझे लगता था कि यदि मैं अपने शरीर को बदल पाई तो मैं सभी के द्वारा स्वीकार कर लिया जाएगा. मैं प्यार के काबिल हो जाऊंगी. लेकिन तब, जब मैं जितनी पतली हो सकती थी उस हिसाब से सबसे ज्यादा पतली थीं, तब भी सभी लोगों ने मुझे स्वीकार नहीं किया था.”

 

 
विद्या ने कहा, “सही मायने में दूसरों की जरूरत और इच्छा के मुताबिक खुद को बदलने की कोशिश करने का कोई मतलब नहीं है. मैंने खुद को स्वीकार करना और खुद के शरीर को सम्मान देना सीखा, और इसमें बहुत वक्त लगा है.” विद्या बालन ने कहा, “मैं अब ज्यादा खुश महसूस करती हूं. मैं खुद को खूबसूरत लगती हूं. मुझे लगता है कि जो सबसे अच्छा तोहफा मैंने खुद को दिया है वो ये है कि मैं अब किसी को भी अपने शरीर के बारे में अलग तरह से नहीं सोचने देती हूं.”
 

 

विद्या बालन ने बताया कि लोग किस तरह से वजन को लेकर हमेशा चिंतित बने रहते हैं. उन्होंने कहा, “मुझे ये चीज बड़ी मजेदार लगती है कि लोग हमेशा अपने शरीर के वजन को लेकर बात करते रहते हैं.”
 

 

विद्या ने कहा, “आप ऐसी जगह पर जाते हैं जहां लोग सिर्फ इसी बारे में बात कर रहे होते हैं. ओह! तुम्हारा वजन कम हो गया. ओह! तुम्हारा वजन बढ़ गया.”
विद्या बालन ने कहा, “मुझे वाकई ऐसा लगता है कि मैं इस तरह की बातचीत को एन्जॉय नहीं करती हूं. लगता है कि लोग कितनी आसानी से दूसरों के शरीर को जज करते हैं.”