सर्दियों में चाहिए आलिया भट्ट जैसी ग्लोइंग स्किन तो आजमाएं ये जादुई तरीके: Winter Skin Care
Winter Skin Care by Alia Bhatt

Winter Skin Care: सर्दियों में हर किसी की स्किन को दोगुनी केयर की जरूरत होती है। अक्सर इस मौसम में स्किन काफी बेजान और रूखी हो जाती है, इसकी चमक कम हो जाती है। धूप में लगातार बैठने के कारण स्किन डार्क भी होने लगती है। ऐसे में समय रहते आपको अपनी स्किन केयर पर ध्यान देना चाहिए। महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जगह आप घरेलू उपाय अपनाकर भी अपनी स्किन को ग्लोइंग बना सकती हैं। चलिए जानते हैं बहुत ही कम बजट में कैसे आप पा सकते हैं बॉलीवुड सेलेब्स जैसी ​शानदार स्किन, वो भी सर्दियों में।

Also read : सर्दियों में चेहरे पर ड्राई पैचेज के हो सकते हैं ये कारण: Causes of Dry Patches

Winter Skin Care
Mustard seeds are also like magic for the skin

सरसों का तेल हमारी स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं सरसों के बीज भी स्किन के लिए जादू जैसे हैं। इन बीजों का फेस पैक आप आसानी से घर में बना सकते हैं। इसके लिए आप सरसों के बीजों को बारीक पीस लें। अब इसमें नींबू का एक चम्मच रस मिला लें। अगर जरूरत हो तो आधी चम्मच पानी इसमें मिला लें। इस गाढ़े पेस्ट को आप अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे अच्छे से ड्राई होने दें और फिर गुनगुने पानी से इसे धो लें। इसके बाद एक अच्छा मॉइश्चराइजर लगाएं। आपकी स्किन पर चमक आ जाएगी।  

Chironji
chironji nuts in bowl

अगर आप सर्दियों में चिकनी, चमकदार, स्पॉटलेस स्किन चाहते हैं तो चिरौंजी किसी चमत्कार से कम नहीं है। इसका फेस पैक कुछ ही दिनों में आपके स्किन टोन तक में सुधार कर सकता है। इसके लिए आप दोपहर में एक चम्मच चिरौंजी चार चम्मच दूध में भिगो दें। रात के समय इस चिरौंजी और दूध को एक साथ पीस लें और इसका गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। जब ये सूख जाए तो हल्के हाथों से मसाज करते हुए इसे उतार लें। आप देखेंगे कि इसके साथ आपकी स्किन का काफी मैल उतर जाएगा। अब चेहरे को बिना धोए आप सो जाएं। यह एक तरह से ओवरनाइट फेस पैक है, जो आपकी स्किन को अंदर से पोषण देगा। सुबह गुनगुने पानी से चेहरा वॉश कर लें। आपकी स्किन बहुत सॉफ्ट और ग्लोइंग हो जाएगी।

Coconut Oil
If you do not have time to make and apply a face pack, then coconut oil is a good option

आप स्किन केयर तो करना चाहती हैं, लेकिन आपके पास फेस पैक बनाने और लगाने का समय नहीं है तो ऐसे में नारियल तेल एक अच्छा विकल्प है। इसके लिए आप आवश्यकतानुसार नारियल तेल लें और उसमें नींबू के रस की मात्र दो बूंदें मिला लें।  इसे चेहरे और गर्दन पर लगाकर सो जाएं। आप चाहें तो इसमें विटामिन ई की भी दो बूंदें मिक्स कर सकते हैं। यह आपके लिए ओवरनाइट फेस पैक का काम करेगा। सुबह गुनगुने पानी से चेहरा वॉश कर लें। आप पाएंगे कि आपकी स्किन काफी ग्लोइंग हो जाएगी। अगर आप लगातार सात दिन इस ओवरनाइट पैक को लगाएंगे तो स्किन टोन में भी सुधार होगा।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...