Which is the best toner in India for winter skin
Which is the best toner in India for winter skin

Overview: सर्दियों में स्किन के लिए बेस्ट हैं ये 5 टोनर

टोनर त्वचा को हाइड्रेट करते हैं और आपके पोर्स में छुपी गंदगी को साफ करते हैं। साथ ही सर्दियों में ये आपकी स्किन को ड्राई होने से भी बचाते हैं। इस विंटर आपकी स्किन भी ग्लो करे इसके लिए आज हम आपको बताएंगे बेस्ट 5 फेस टोनर के बारे में…

Toner For Winters: सर्दियों का मौसम आते ही स्किन पर कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। इस मौसम में ड्राई स्किन की समस्या सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। ऐसे में जरूरी है अपने स्किन केयर रूटीन में सही प्रोडक्ट्स को चुनना। टोनर स्किन केयर का एक अहम हिस्सा है। अक्सर लोग इसे स्किन केयर में ऑप्शनल रखते हैं, लेकिन इस विंटर सीजन में आपको इस गलती से बचना चाहिए।

टोनर त्वचा को हाइड्रेट करते हैं और आपके पोर्स में छुपी गंदगी को साफ करते हैं। साथ ही सर्दियों में ये आपकी स्किन को ड्राई होने से भी बचाते हैं। इस विंटर आपकी स्किन भी ग्लो करे इसके लिए आज हम आपको बताएंगे बेस्ट 5 फेस टोनर के बारे में…

Also read: संगीत नाइट में दिखेंगी सबसे गॉर्जियस, ट्राई करें आकांक्षा रंजन कपूर के ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन: Akansha Kapoor Blouse Designs

गुड वाइब्स रोज ग्लो टोनर

अगर आप अपने बजट में एक अच्छा टोनर ढूंढ रही हैं, तो आपको अपने स्किन केयर में गुड वाइब्स का रोज ग्लो टोनर जरूर शामिल करना चाहिए। रोज ग्लो एक बहुत ही लाइट और अल्कोहल फ्री हाइड्रेटिंग फेस टोनर है। ये स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस करता है। इसके साथ ही ये ओपन पोर्स को कम करता है और त्वचा को तुरंत तरोताजा कर देता है।

गुलाब के एंटीऑक्सीडेंट गुण स्किन को नुकसान से बचाते हैं और उसे पुनर्जीवित करते हैं। यह ब्लॉक पोर्स से एक्सट्रा ऑयल निकालता है और आपकी स्किन को एक नेचुरल शाइन देता है। गुलाब के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर ये टोनर स्किन रेडनेस और इरिटेशन को भी कम करता है। इस शानदार टोनर को कस्टमर्स की 4.0 रेटिंग मिली है।

बायोटिक कुकुम्बर पोर टाइटनिंग टोनर

बायोटिक कुकुम्बर पोर टाइटनिंग टोनर एक रिफ्रेशिंग टोनर है जो पोर्स को कम करने में मदद करता है, जिससे आपको एक हेल्दी और चमकदार स्किन पाने में मदद मिल सकती है। इसका अनूठा फॉर्मूलेशन ऑयल प्रोडक्शन को बैलेंस करता है, जो स्किन एजिंग के लक्षणों को कम करता है। अगर आप अपनी बढ़ती उम्र में भी अपनी स्किन को जवां और टाइट रखना चाहते हैं, तो आपको अपने स्किन केयर में सर्दियां शुरू होने से पहले ही बायोटिक कुकुम्बर पोर टाइटनिंग टोनर को शामिल कर लेना चाहिए।

इससे स्किन में कसाव आता है, जिससे नेचुरल ग्लो बढ़ने लगता है। बायोटिक का दावा है कि खीरे से बना ये पोर्स को कसने वाला टोनर 100% प्राकृतिक वनस्पति अर्क से बना है, जो आपकी त्वचा के लिए शुद्ध और सुरक्षित फॉर्मूलेशन सुनिश्चित करता है। इसकी रेटिंग्स की बात करें, तो इसे कस्टमर्स की 4.3 रेटिंग मिली है।

प्लम ग्रीन टी अल्कोहल-फ्री टोनर

ग्लाइकोलिक एसिड एक जेंटल और पावरफुल AHA है जो पोर्स को खोलता है और त्वचा की सतह को एक्सफोलिएट करता है जिससे क्लीयर और स्मूद स्किन मिलती है। इस अल्कोहल-फ्री टोनर में एंटीऑक्सीडेंट्स का हीरो माना जाने वाला ग्रीन टी शामिल है, जो मुहांसों को पैदा करने वाले बैक्टीरिया को टारगेट करके मुहांसों से लड़ता है और एक्सट्रा ऑयल को बैलेंस करने में भी मदद करता है। इस फॉर्मूले में मौजूद ग्लिसरीन त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करता है और नमी को बरकरार रखता है।

साथ ही ये खुरदुरे पैच को चिकना करता है और त्वचा की बनावट को निखारता है। इसके नमी प्रदान करने वाले गुण आपकी त्वचा को कोमल और तरोताजा रखते हैं, जिससे स्किन इवेन टोन रहती है। अच्छे रिजल्ट्स के लिए इसे आप दिन में दो बार लगा सकते हैं। इसकी रेटिंग्स की बात करें, तो इसे कस्टमर्स की 4.3 रेटिंग मिली है।

वाओ विटामिन सी और नियासिनमाइड ब्राइटनिंग स्किन मिस्ट टोनर

वाओ स्किन साइंस विटामिन सी और नियासिनमाइड स्किन मिस्ट टोनर आपकी स्किन को ग्लोइंग और स्मूद बनाने का दावा करता है। यह एक हाइड्रेटिंग और प्यूरिफाइंग प्रोडक्ट है, जो अशुद्धियों को दूर करता है और त्वचा को तरोताजा करता है। यह स्किन मिस्ट और टोनर के डबल बेनिफिट्स के साथ आता है। ये आपकी ड्राई और डिहाइड्रेटेड स्किन में नमी बनाए रखने में मदद करता है।

यह स्किन मिस्ट टोनर विटामिन सी, नियासिनमाइड, नींबू और संतरे के ऑयल और विच हेजल के गुणों से भरपूर है। जब भी आपकी स्किन ड्राई या डल फील करे, तो इसे तुरंत रिफ्रेश करने के लिए कभी भी, कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फेस टोनर को कस्टमर्स की 4.95 रेटिंग मिली है।

मिनिमलिस्ट पॉलीहाइड्रॉक्सी एसिड (पीएचए) 3% फेस टोनर

खास फॉर्मूलेशन से बना मिनिमलिस्ट का ये फेस टोनर स्किन को हाइड्रेट करने का काम करता है। अगर आप सर्दियों के मौसम में स्किन ड्राईनेस की समस्या से परेशान रहती हैं, तो इसे अपने स्किन केयर में शामिल कर सकती हैं। ये टोनर त्वचा के माइक्रोबायोम को बैलेंस करने और उसे फिर से रिकवर करने में मदद करता है। इसमें प्री-बायोटिक्स और प्रो-बायोटिक्स शामिल हैं, जो स्किन को तेजी से रिपेयर करते हैं। ये टोनर आपकी डल और ड्राई स्किन को रिफ्रेश करने में मदद कर सकता है।

बहुत से लोगों को ऐसा लगता है कि टोनर स्किन केयर में इतना जरूरी नहीं है, लेकिन ये एक गलत धारणा है। टोनर आपके ओपन पोर्स को मिनिमाइज करने का काम करते हैं। इसमें एंटी-एजिंग गुण होते हैं, जो बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करते हैं। इस फेस टोनर को कस्टमर्स की 4.0 रेटिंग मिली है।

सर्दियों में फेस टोनर लगाने से क्या होता है?

skin care for brides young glowing
What happens if you apply face toner in winter?

टोनर का इस्तेमाल हमेशा क्लींजर के बाद किया जाता है। टोनर स्किन में पीएच लेवल को सामान्य करता है और स्किन को उसकी नेचुरल कंडीशन में वापस लाने में मदद करता है। टोनर विशेष रूप से तब मददगार होता है जब आपको त्वचा से जुड़ी कोई विशेष समस्या हो।

टोनर आपके चेहरे को साफ-सुथरा रखकर सर्दियों में चमक पाने में आपकी मदद कर सकता है। इसके साथ ही ये आपके चेहरे से डेड स्किन को हटाने में भी मददगार है। टोनर एक बेहतरीन एंटी-एजिंग प्रोडक्ट है, जो स्किन पर आने वाली फाइन लाइंस और झुर्रियों को कम करता है।

फेस टोनर कैसे लगाते हैं?

Importance and Benefits Of Face Toner
How to apply face toner?

स्किन केयर में सबसे पहले फेस पर क्लीजर लगाया जाता है। इसके तुरंत बाद टोनर लगाना बहुत ही जरूरी है। इसे लगाने के बाद कम से कम 30 सेकंड तक इसे स्किन में ऑब्जर्व होने दें। इसके बाद ही चेहरे पर कुछ अप्लाई करें। इसे आप एक दिन में 2 बार लगा सकते हैं। इसे सुबह उठकर और रात को सोने से पहले लगाना चाहिए।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...