akansha ranjan kapoor blouse designs photos for sangeet night function
akansha ranjan kapoor blouse designs photos for sangeet night function

Overview: संगीत नाइट के लिए आकांक्षा रंजन कपूर के ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन

आज हम आपको आकांक्षा रंजन कपूर के कुछ स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन्स दिखाएंगे, जिन्हें पहनकर आप संगीत नाइट में बिजलियां गिरा सकते हैं। ये ब्लाउज डिजाइन्स आपके साड़ी और लहंगा लुक में चार-चांद लगा देंगे। आइए देखें…

Akansha Kapoor Blouse Designs For wedding: आकांक्षा रंजन कपूर को आखिरी बार फिल्म जिगरा में देखा गया था। आकांक्षा रंजन कपूर आलिया भट्ट के बहुत ही करीब हैं। बता दें कि आकांक्षा कपूर अभिनेता-निर्देशक शशि रंजन और उनकी पत्नी अनु रंजन की बेटी हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत 2020 में नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘गिल्टी’ से की थी। एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ ही अपने स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं।

उनका फैशन स्टेटमेंट कमाल का है। उनका हर लुक काफी इंस्पिरेशनल होता है। इसके अलावा उनके ट्रेंडिनशल लुक्स में भी स्टाइल का जादू नजर आता है। आज हम आपको आकांक्षा रंजन कपूर के कुछ स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन्स दिखाएंगे, जिन्हें पहनकर आप संगीत नाइट में बिजलियां गिरा सकते हैं। ये ब्लाउज डिजाइन्स आपके साड़ी और लहंगा लुक में चार-चांद लगा देंगे। आइए देखें…

Also read: सगाई के दिन लगेंगी स्वर्ग की अप्सरा, ट्राई करें कियारा आडवाणी के ये ट्रेंडी हेयरस्टाइल्स: Kiara Advani Hair Style

सिक्वेन कोर्सेट स्टाइल ब्लाउज

आकांक्षा रंजन कपूर ने अपनी लाइट ब्लू साड़ी के साथ सिक्वेन का शाइनी, जटिल पैटर्न वाला ब्लाउज कैरी किया है। ब्लाउज एक स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ स्लीवलेस है, जो उनके लुक को बहुत ही खास बना रहा है। इस ब्लाउज में डबल स्ट्रैप्स शामिल हैं, जो काफी यूनिक लग रहा है। कोर्सेट स्टाइल ये ब्लाउज संगीत नाइट के लिए बेस्ट है। इसे पहनकर आप सबसे स्टाइलिश नजर आने वाली हैं।

बैकलेस डिजाइन क्वाटर स्लीव ब्लाउज

अगर आप लहंगा कैरी करने वाली हैं और उसके साथ दुपट्टा स्टाइल नहीं करना चाहती हैं, तो आप इस तरह का बैकलेस डिजाइन क्वाटर स्लीव ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं। हैवी इंब्रायड्री वर्क वाला ये ब्लाउज ट्रेडिशनल और स्टाइलिश है। इसकी स्लीव्स में लटकन लेसवर्क है, जो कमाल का लग रहा है। अपने हुस्न का जलवा दिखाने के लिए इसे अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करें।

बोल्ड शिमर पिंक स्लीवलेस ब्लाउज

अगर आप अपने बोल्ड लुक से संगीत नाइट में कहर मचाना चाहती हैं, तो आपको आकांक्षा रंजन कपूर के इस ब्लाउज से इंस्पिरेशन लेनी चाहिए। इसे आप डिजाइनर साड़ियों के साथ पेयर कर सकती हैं। इस तरह के स्टाइलिश ब्लाउज आपके लुक को एलिगेंट और क्लासी बना सकते हैं। इस कूल और स्टाइलिश ब्लाउज को पहनकर संगीत नाइट में जाएंगी, तो आपका रिश्ता भी जल्दी ही पक्का हो जाएगा।

स्लीवलेस वीनेक लाइन ब्लाउज

अगर आप सिंपल और बोरिंग डिजाइन्स वाले ब्लाउज पहनकर थक चुके हैं, तो आपको इस नए और ट्रेंडी डिजाइन को अपने कलेक्शन में शामिल करना चाहिए। इसे पहनकर जब आप शादी के फंक्शन में जाएंगी, तो कमाल की लगेंगी। हर कोई आपके इस स्टाइल को कॉपी करने की चाहत रहेगा। गर्ल्स के लिए वीनेक लाइन वाला ये ब्लाउज परफेक्ट है। इसे आप किसी भी तरह की साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

फ्लोरल राउंडनेक ब्लाउज

अगर आप सिंपल प्लीटेड साड़ी पहनकर संगीत फंक्शन में जा रही हैं, तो आप उसके साथ इंब्रायड्री वर्क वाला हैवी ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। राउंडनेक वाला ये फ्लोरल ब्लाउज आपके लुक में क्लास एड कर देगा। इसे पहनकर आप बहुत ही प्यारी दिखेंगी। इसके साथ आपको किसी तरह की हैवी जूलरी स्टाइल करने की भी जरूरत नहीं है।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...