Top 10 Face Toner
Top 10 Face Toner

Top 10 Face Toner: चेहरे पर फेस टोनर का इस्तेमाल स्किन केयर का एक अहम स्टेप है। ये स्किन पोर्सेस को कसने, गंदगी और अतिरिक्त तेल को साफ करने और स्किन के पीएच बैलेंस को बनाए रखने में मदद करता है। गर्मियों के चिपचिपे और उमस भरे इस में फेस टोनर की आवश्यकता बढ़ जाती है। यहां हम आपके लिए 10 अलग-अलग सस्ते फेस टोनर ब्रांड लेकर आये हैं तो चलिए देखते है गृहलक्ष्मी टॉप 10 फेस टोनर।

लक्मे

यह फेस टोनर एक एल्कोहल-फ्री लिक्विड फॉर्मूला है, जो खासतौर पर कॉम्बिनेशन स्किन के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह टोनर चेहरे की अशुद्धियों को हटाकर पोर्स को टाइट करता है और स्किन को देता है फ्रेश और क्लीन लुक। इसकी ताजगी भरी खुशबू और हल्का फॉर्मूला रोजाना इस्तेमाल के लिए उपयुक्त है। इसकी 60 एमएल की बोतल की कीमत ₹325 है।

हिमालया

यह टोनर फ्रेशिंग एंड क्लैरिफाइंग टोनर एक हल्का लिक्विड फॉर्मूला है, जो सिट्रस लिमन, मसूर और बोरेहाविया रूट जैसे प्राकृतिक तत्वों से भरपूर है। यह टोनर गहराई से स्किन पोर्स को साफ करता है और स्किन को ताजगी देता है। इसकी 100 एमएल की बोतल की कीमत ₹95 है

विट्रो

Virto Face Toner
Top 10 Face Toner-Virto Face Toner

बिना किसी केमिकल, खुशबू या प्रिज़रवेटिव के तैयार ये रोज फेस टोनर स्किन को टोन करता है, हाइड्रेट करता है और उसे नैचुरल ग्लो देता है। इसको आप फेस मिस्ट की तरह या फेस फैक में मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी 200 एमएल की बोतल की कीमत ₹299 है।

जॉय

यह एल्कोहॉल-फ्री टोनर एलोवेरा, विटामिन ई, तुलसी और हायल्यूरॉनिक एसिड जैसे प्राकृतिक तत्वों से भरपूर है, जो स्किन को नमी प्रदान कर उसे सॉफ्ट और शाइनी बनाते हैं। यह टोनर पिग्मेंटेशन, पिंपल वाली स्किन, डार्क स्पॉट्स और ओपन पोर्स जैसी समस्याओं को कम करता है। इसकी 150 एमएल की बोतल की कीमत ₹235 है।

पिलग्रिम

Top 10 Face Toner
Pilgrim Face Toner

कोरियाई फॉर्मूलेशन के साथ तैयार किया गया ये टोनर पिंपल वाली स्किन के लिए अच्छा है। ये स्किन के ओपन पोर्स को टाइट करके स्किन की रंगत को निखारता है। पैराबेन, सल्फेट, मिनरल ऑयल और अन्य कोई केमिकल नहीं हैं जो इसे सेफ बनाते हैं। इसकी 100 एमएल की बोतल की कीमत ₹300 है।

गुड वाइब्स

हाइड्रेटिंग लाइट वेट ये टोनर एक एंटी एजिंग फार्मूला है जो स्किन को मॉइस्चराइजिंग, ब्राइटनिंग और रिवाइटलिंग करता है। इसमें विटामिन सी और विटामिन ई के गुण हैं जिससे स्किन चमकदार बनती है। इसके साथ ही ये स्किन के पीएच लेवल को भी बैलेंस करता है। इसकी 120 एमएल की बोतल की कीमत ₹250 है।

बायोटिक

Top 10 Face Toner
Biotique Face Toner

नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से तैयार ये टोनर स्किन पोर्स टाइटनिंग में बेहतर काम करता है। इसके इस्तेमाल से डेड स्किन सेल्स कम होते हैं जिससे स्किन की रंगत सुधरती है। ये डर्मटोलॉजिकली टेस्टेड प्रोडक्ट है जो सभी स्किन प्रकार की लिए बेहतर है। इसकी 120 एमएल की बोतल की कीमत ₹260 है।

डाबर

ये एक ऐसा नेचुरल फ़ॉर्मूला है जो क्लींजर, टोनर और सौम्य मॉइस्चराइज़र के रूप में काम करता है। इस टोनर को शुद्ध गुलाब जल से तैयार किया गया है। ये स्किन को हाइड्रेशन देने के साथ डलनेस को कम करता है। इसमें पीएच-बैलेंसिंग और पोर-टाइटनिंग के गुण मौजूद हैं। इसके 100 एमएल की बोतल की कीमत ₹95 है।

मिनिमिलिस्ट

Minimalist Face Toner
Minimalist Face Toner

अल्कोहल फ्री इस टोनर को नार्मल स्किन के अलावा ऑयली, पिंपल वाली स्किन और सेंसिटिव नार्मल स्किन पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ये स्किन को धीरे से एक्सफोलिएट करता है। इसके अलावा इसमें मौजूद ग्लूकोनोलैक्टोन UV विकिरण से 50% तक सुरक्षा प्रदान करता है। इसकी 150 एमएल की बोतल की कीमत ₹399 है।

पल्म

इस टोनर में 3% नियासिनमाइड है जो स्किन को चमकदार और टोन्ड बनाने में मदद कर सकता है। इसमें जैपनीज़ सेक भी मौजूद है जो फाइन लाइन्स और रिंकल्स को कम करता है। यह ड्राई और पिंपल वाली स्किन के लिए भी उपयुक्त है। इसकी 150 एमएल की बोतल की कीमत ₹420 है।

वर्तमान में गृहलक्ष्मी पत्रिका में सब एडिटर और एंकर पत्रकारिता में 7 वर्ष का अनुभव. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी दैनिक अखबार में इंटर्न के तौर पर की. पंजाब केसरी की न्यूज़ वेबसाइट में बतौर न्यूज़ राइटर 5 सालों तक काम किया. किताबों की शौक़ीन...