Overview:चेहरे पर नेचुरल ब्लश के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल
मार्किट में केमिकल से भरे प्रोडक्ट से आप मेकअप के जरिये कुछ समय के लिए गुलाबी गाल तो पा सकते है लेकिन एक नेचुरल लुक नहीं मिलता। ऐसे में आज हम आपको नेचुरल तरीकों से नेचुरल ब्लश पाने के बारे में बताएंगे। आप घर पर ही इन नेचुरल तरीकों से नेचुरल ब्लश बनाकर नेचुरल और हल्दी स्किन पा सकती है।
How to get Natural Blush on Face: हर औरत का सपना होता है कि वो गुलाब की तरह खूबसूरत और खिली हुई दिखे। सभी चाहते है कि उसके चेहरे पर बिना मेकअप के लाली और ग्लो बना रहें। लेकिन मार्किट में केमिकल से भरे प्रोडक्ट से आप मेकअप के जरिये कुछ समय के लिए गुलाबी गाल तो पा सकते है लेकिन एक नेचुरल लुक नहीं मिलता। ऐसे में आज हम आपको नेचुरल तरीकों से नेचुरल ब्लश पाने के बारे में बताएंगे। आप घर पर ही इन नेचुरल तरीकों से नेचुरल ब्लश बनाकर नेचुरल और हल्दी स्किन पा सकती है।
Also read: सर्दियों के मौसम में चेहरे को दें विशेष देखभाल, अपनाएं ये 5 इफेक्टिव फेस ऑयल
चुकंदर

जब मेकअप का आविष्कार नहीं हुआ था ब्लश के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं थी। उस समय में घरों में चुकंदर से नेचुरल ब्लश लगाया जाता था। आज के समय में कई कंपनी भी चुकंदर के इस्तेमाल से ही मेकअप प्रोडक्ट बना रही है। इसलिए अगर आप नेचुरल रंग पाना चाहते है तो गालों और होठों पर चुकंदर का इस्तेमाल करें।
चीनी
अगर आप अपने गालों को नेचुरल गुलाबी बनाना चाहते है तो आप चीनी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने गालों को गिला करना है और दो से तीन मिनट तक चीनी से गालों पर मसाज करनी है। रोजाना इस तरह से मसाज करने से कुछ ही दिनों में आपको अपने गाल गुलाबी दिखने लगेंगे।
टमाटर
टमाटर भी नेचुरल ब्लश पाने और स्किन पर ग्लो लाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए आपको टमाटर के टुकड़ों को गालों पर रखकर रेस्ट के लिए छोड़ देना है और सादे पानी से मुंह धो लेना है। ऐसा लगातार करने से स्किन गुलाबी होने लगेगी और आपके गालों पर नेचुरल रंग आएगा।
नींबू
स्किन पर गंदगी और टैनिंग की वजह से स्किन का नेचुरल रंग दब जाता है जिससे स्किन का ग्लो भी खत्म हो जाता है। वहीं अगर आप अपने चेहरे पर नेचुरल गुलाबी रंग चाहते है तो रोजाना कॉटन से नींबू के रस को अपने गालों पर लगाएं। जिससे आपके चेहरे से गंदगी और टैनिंगवदुर होगी और चेहरे का नेचुरल रंग और निखार सामने आएगा।
कच्चा दूध
कच्चे दूध का चेहरे पर इस्तेमाल एक कमल का ब्यूटी हैक है। रोजाना सुबह गालों पर कच्चा दूध से मालिश करने से चेहरे पर गुलाबी निखार आता है इसके साथ साथ आपकी स्किन भी टाइट होती है।
नेचुरल ब्लश पाउडर बनाने के तरीके

गुड़हल के फूलों से नेचुरल ब्लश पाउडर बनाने के लिए गुड़हल के फूलों को सूखा लेना है और इन सूखे हुए फूलों को अरारोट पाउडर के साथ मिक्स करके जार में पीस लें। अगर आप इसमें खुशबू चाहते है तो इसमें एसेंशियल ऑयल को भी मिल सकते हैं।
गुलाब

गुलाब की पंखड़ियों को सूखा कर अरारोट पाउडर के साथ पीस लें और एक कंटेनर में रख कर ब्रश के जरिए अपने गालों को ब्लश कर रोजाना इस नेचुरल ब्लश का इस्तेमाल करें।
