Homemade Face Mask For Navratri
Homemade Face Mask For Navratri

नवरात्रि में पाएं ग्लोइंग स्किन इन 9 तरह के फेस पैक से

नवरात्रि के 9 दिन के लिए 9 तरह के अलग-अलग फेस पैक, जिससे आपकी त्वचा में प्राकृतिक निखार आएगा और आपको किसी मेकअप की भी जरूरत नहीं पड़ेगीI

Navratri 9 Days 9 Types of Face Packs: नवरात्रि के दौरान हर महिला चाहती है कि 9 दिनों में सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखे, ताकि जब वह गरबा व डांडिया के लिए तैयार हो कर जाएँ तो सबकी निगाहें उनसे ना हटे और सब उनकी चमकदार त्वचा और खूबसूरती का राज पूछेंI हम भी चाहते हैं कि इस नवरात्रि आप सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखें और इसी वजह से हम आपके लिए लेकर आएं हैं नवरात्रि के 9 दिन के लिए 9 तरह के अलग-अलग फेस पैक, जिससे आपकी त्वचा में प्राकृतिक निखार आएगा और आपको किसी मेकअप की भी जरूरत नहीं पड़ेगीI

Also read: चेहरे पर शहद के इन फेस पैक को लगाएं, महाशिवरात्रि तक चमक उठेगा चेहरा

Navratri 9 Days 9 Types of Face Packs
Curd-Gram Flour Face Pack

दही-बेसन का फेस पैक तैयार करना बहुत ही आसान हैI इसके लिए आप 1 चम्मच बेसन, 2 चम्मच गुलाब जल और 1/2 चम्मच दही को अच्छे से मिला कर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लेंI इस पेस्ट को चेहरे पर लगा कर 10 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें, इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लेंI फिर देखें, आपके चेहरे पर कैसा कमाल का निखार आता हैI

Oatmeal Face Pack
Oatmeal Face Pack

ओटमील फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच ओटमील, 1 चम्मच शहद, 2 चम्मच कच्चा दूध डाल कर अच्छे से मिला कर एक मिक्सर तैयार करेंI अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ देंI इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लेंI यह फेस पैक आपकी त्वचा को बहुत ही ज्यादा स्मूथ बना देगा और इससे चेहरे पर चमक भी आएगीI

Fruit Face Pack)
Fruit Face Pack)

फ्रूट फेस पैक बनाने के लिए 1 चम्मच दही, 1 चम्मच शहद, 1 मैश किया हुआ पका केला, 1/2 कटा हुआ संतरा की आवश्यकता होगीI सबसे पहले एक कटोरी लें और उसमें दही, शहद और मैश किया हुआ केला डालकर अच्छे से मिक्स कर देंI अब इस तैयार पैक को अपने चेहरे पर लगाएंI थोड़ी देर के बाद आधे कटे संतरे से चेहरे की अच्छी तरह से स्क्रबिंग करेंI फिर साफ पानी से चेहरा धो लेंI आप खुद देखेंगी कि चेहरे पर पहले से ज्यादा चमक आ गई हैI

राइस स्टार्च फेस पैक बनाने के लिए आपको 6 चीजों की आवश्यकता हैI 2 चम्मच राइस स्टार्ट, 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1 चम्मच शहद, 1 चम्मच निम्बू का रस, 1 चम्मच कॉफी पाउडर, 1 चम्मच टमाटर का रसI एक कटोरी में सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करके चेहरे पर लगाएंI अब इसे 15-20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें, फिर चेहरा पानी से धोकर साफ कर लेंI इससे चेहरे के दाग-धब्बे तो हल्के होंगे ही, साथ ही त्वचा भी ग्लोइंग नजर आएगीI

Cinnamon face pack
Cinnamon face pack

दालचीनी फेस पैक से त्वचा पर ग्लो तो आता ही है, साथ ही त्वचा जवां भी नज़र आती हैI इस फेस पैक को बनाने के लिए बस आपको 2 चम्मच दालचीनी पाउडर, 2 चम्मच शहद और 1 चम्मच निम्बू का रस चाहिएI एक कटोरी में बताई गई मात्रा के अनुसार दालचीनी पाउडर, शहद और नींबू का रस डाल कर मिलाएं और इसे चेहरे पर लागएंI 10 मिनट तक इसे लगा रहने दें, जब आप इसे चेहरे पर लगाएंगी तो इस फेस पैक से आपको चेहरे पर हलकी जलन महसूस होगी, इसलिए आप घबराएँ बिलकुल भी नहीं कि इसे लगाने के बाद ऐसा क्यों हो रहा हैI थोड़ी देर के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें, फिर देखें कैसे आपके चेहरे पर प्राकृतिक चमक आती हैI

Cream-gram flour face pack
Cream-gram flour face pack

इस फेस पैक का इस्तेमाल बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी करती हैंI उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में इस फेस पैक के बारे में बताया हैI  इसके लिए आपको बस 3 चीजें चाहिए, 2 चम्मच शहद, 2 चम्मच बेसन और 1 चम्मच मलाईI फेस पैक बनाने के लिए इन तीनों चीजों को अच्छे से मिक्स करके पेस्ट तैयार करें और इसे चेहरे पर लगाएंI 15 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने देंI इसके बाद चेहरा पानी से धो लेंI जब आप अपना चेहरा धो लेंगी तब आपको महसूस होगा कि आपकी त्वचा पहले से और भी ज्यादा सॉफ्ट और चमकदार हो गई हैI

हल्दी- शहद फेस पैक से आप चेहरे पर प्राकृतिक निखार मिनटों में पा सकती हैंI इसके लिए बस आपको हल्दी पाउडर और शहद की जरूरत होगीI हल्दी और शहद को मिक्स करके चेहरे पर लगाएं और थोड़ी देर के लिए छोड़ देंI फिर इसे पानी से धो लेंI इस पैक से आपका चेहरा हलका पीला दिखाई देगा, इसलिए आप चाहें तो इस पैक में निम्बू का रस भी मिला सकती हैं, इससे हल्दी का पीलापन त्वचा पर दिखाई नहीं देगाI  

Neem Face Pack
Neem Face Pack

नीम फेस पैक तैयार करने के लिए आप एक जार में 8-10 ताज़ी नीम की पत्तियां, 4-5 तुलसी की पत्तियां, 1 चम्मच दही, 1 चम्मच गुलाब जल और 1 चम्मच एलोवेरा जेल को मिला कर इसका एक पेस्ट तैयार कर लेंI अगर आपके पास नीम की ताज़ी पत्तियां नहीं हैं तो आप नीम का पाउडर भी इस्तेमाल कर सकती हैंI इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा कर 10 मिनट के लिए छोड़ देंI फिर हलका रब करते हुए इसे पानी से साफ करें और चेहरे को धो लेंI इस पैक से मुंहासों की समस्या से छुटकारा तो मिलेगा ही साथ ही चेहरे पर निखार भी आएगाI    

चिया सीड फेस पैक त्वचा को निखारने के साथ-साथ दाग-धब्बों को कम करता है और ओपन पोर्स की समस्या को भी खत्म करता हैI इस फेस पैक को बनाने के लिए चिया सीड को दूध में रात भर भीगो कर रखेंI सुबह भीगे हुए चिया सीड को मिक्सर में पीस कर इसका पेस्ट तैयार करें, इसमें थोड़ा सा शहद भी मिलाएं फिर इसे चेहरे व गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएंI 15 मिनट के बाद इसे धो कर साफ कर लेंI इस पैक से आपकी त्वचा मुलायम और चमकदार नज़र आएगीI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...