बगलों में खुजली होना बहुत ही परेशान करती है। हालांकि इस से आपको कोई दर्द तो नहीं होता है पर यह बहुत ही असुविधाजनक स्थिति है। जब हमें खुजली जैसी समस्या होती है तो हम खुजा कर  थोड़ा आराम तो पा लेते हैं लेकिन यह केवल क्षणिक आराम होता है। खुजाने से यह समस्या और अधिक बढ़ जाती है और फिर खुजली असहनीय हो जाती है। आज हम जानेंगे कि बगलों में खुजली होने के क्या कारण  हैं और इसे कैसे ठीक किया जा सकता है। 

अधिक पसीना आना 

जैसा कि हम जानते हैं कि पसीने के अधिक आने से खुजली तो होती ही है साथ ही पसीने की बद्बू भी बढ़ती है।  

घमोरियों के कारण 

यदि आप को ज्यादा गर्मी लगती है या आप गर्मी में ज्यादा काम करती हैं तो हो सकता है उसकी वजह से आप को घमोरियां हो गयीं हों। इचिंग का एक कारण घमोरियां भी है। 

केमिकल रिएक्शन 

यदि आप अपनी आर्मपिट में ज्यादा केमिकल प्रोडक्ट्स जैसे डिओडरेंट्स या रोल ऑन का प्रयोग करती हैं ,तो हो सकता है आप की बॉडी को कोई केमिकल सूट ना करे ।जिसकी वजह से आपको खुजली व जलन जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। 

 खुजली को कैसे पहचानें

बगलों में होने वाली खुजली से पाएं छुटकारा

मेडिकल हिस्ट्री द्वारा

यदि आप डॉक्टर को दिखाते हैं तो डॉक्टर सबसे पहले आप की इस समस्या का कारण पता लगाते हैं। वह खुजली के लक्षण आदि को देख कर पता करते हैं को आप को खुजली किस कारण से हो रही है। कहीं कोई दवा का साइड इफेक्ट या किसी अन्य बिमारी के लक्षण तो नहीं।कारण पता करने के बाद आप को उसका उपचार दे दिया जाता है। 

उस त्वचा की जांच 

बगलों की त्वचा को पहले बड़ी ही  गहनता से जांचा जाता है । क्योंकि कुछ  केसेज़ में इसके लक्षण बहुत ही कम या अलग होते हैं। इनको जांचने के बाद  इसके लिए दवा या अन्य उपचार दे दिया जाता है। 

अन्य टेस्ट्स 

खुजली की समस्या को पहचानने के लिए कुछ अन्य टेस्ट जैसे पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड टेस्ट, वुड लाइट एग्जामिनेशन आदि किए जाते हैं। 

खुजली को कैसे ठीक किया जाए 

केमिकल्स, डिटर्जेंट का प्रयोग करना बन्द कर दें। इनके स्थान पर आप प्राकृतिक या सुगंध मुक्त फॉर्मूलों का प्रयोग कर सकते हैं।

  • जब तक आपको इचिंग के लक्षण दिखने बन्द नहीं हो जाते तब तक शेविंग न करे। 
  • प्रभावित एरिया पर बर्फ का प्रयोग करें। 
  • आप अंडर आर्म्स में एलो वेरा जेल का प्रयोग कर सकती हैं। 
  • खुले व ढीले ढाले कपड़ों का प्रयोग करें। 
  • एक एंटी फंगल क्रीम का यूज करें।
  • बगलों की प्रतिदिन सफाई करें। 
  • प्रभावित एरिया पर ज्यादा खुजली न करें।

यह भी पढ़ें  –

त्वचा को कोमल और चमकदार बनाए रखने के लिए नमी है जरूरी

तेज धूप से स्किन को बचाएंगे ये 5 प्राकृतिक घरेलू फेस पैक