दिवाली पर चाहिए चमकता चेहरा तो दूध में मिलाकर लगाएं ये चीजें: Diwali Glowing Skin
milk face mask for healthy and glowing skin

Diwali Glowing Skin Beauty tips in hindi: दिवाली के त्यौहार पर सज-संवरकर एक दूसरे से मिलने की खुशी ही अलग होती है। ऐसे में त्वचा का चमकदार और खूबसूरत नजर आए ये तो सब की चाहत होती है। अपनी त्वचा को पोषण और चमक देने के लिए आप दूध में कुछ चीजों को मिलाकर चेहरे पर अप्लाई कर सकती हैं, जिससे आपको हैरान कर देने वाले परिणाम मिलेंगे। दूध का इस्तेमाल टोनर के रूप में भी किया जाता है। इसलिए यदि इसमें इन चीजों को मिलाएंगेगे तो यह और भी असरदार साबित होगा । इसकी मदद से आपको ग्लोइंग और ग्लास स्किन मिल सकती है।

घर पर बनाई हुई चीजों का इस्तेमाल करने से हम किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट से बच जाते हैं। दूध के साथ जिन चीजों को मिलाने के लिए हम बताने जा रहे हैं वह भी बहुत आसानी से उपलब्ध होते हैं।

Diwali Glowing Skin-milk and turmeric facepack for instant glow
milk and turmeric facepack for instant glow

हल्दी में एंटीबैक्टीरियल और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं। चेहरे पर लगाने से यह त्वचा को साफ और दाग धब्बों से मुक्त बनाता है। वहीं दूध चेहरे को टोन करने के लिए और त्वचा की चमक बढ़ाने के लिए इस्तेमाल होता है। इस पेस्ट को बनाने के लिए चार चम्मच कच्चे दूध में एक चम्मच हल्दी मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर लें। 15 से 20 मिनट के लिए इसे अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को धो लेें।आपकी त्वचा काफी मुलायम और चमकदार नजर आएगी।

शहद हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं, जो हमारी त्वचा को यंग और हेल्दी बनाए रखते हैं। दूध में शहद मिलाने से चेहरे की नमी बनी रहती है और त्वचा मुलायम होती है। उनको बनाने के लिए चार चम्मच दूध में दो चम्मच शहद मिलाएं। फिर इस पेस्ट को हल्के हाथों से अपने चेहरे पर लगाएं और मसाज करें और फिर ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। यह आपके स्किन के रंगत में निखार आएगा।

बेसन हमारे चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह चेहरे की कई बीमारियों को दूर करता है। इसे लगाने से फेस के डेड सेल्स दूर होती हैं और त्वचा काफी साफ और चमकदार बनती है। इसे बनाने के लिए दो चम्मच कच्चे दूध में एक चम्मच बेसन मिलाएं और एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक सूखने दें। सूखने के बाद इसे हल्के गुनगुने पानी से धोएं यह चेहरे को नमी और पोषण प्रदान करेगा।

milk and rosewater face mask
milk and rosewater face mask

चेहरे को ठंडक देने के लिए सबसे अधिक गुलाब जल का इस्तेमाल किया जाता है। दूध में गुलाब जल मिलाकर लगाने से त्वचा की रंगत में निखार आता है और त्वचा काफी चमकदार बनती है। इस पेस्ट को बनाने के लिए दो चम्मच कच्चे दूध में एक चम्मच गुलाब जल मिलाएं और कॉटन बॉल की मदद से इसे चेहरे पर अच्छे से लगाएं। 10 से 15 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

एलोवेरा जेल त्वचा को मॉइश्चराइज करता है और चेहरे की नमी को बनाए रखता है। दूध में अगर एलोवेरा जेल मिलाकर चेहरे पर लगाया जाए तो चेहरा, चमकदार नरम व सुंदर दिखाई देता है। दो चम्मच दूध में एक चम्मच ऐलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें और बाद में गुनगुना पानी से चेहरा धो लें।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...