How to Use Makeup Setting Spray
How to Use Makeup Setting Spray

How to Use Makeup Setting Spray: मेकअप खूबसूरती को बढ़ाने में काफी हल्प करता है लेकिन इन्हें लगाना जितना मुश्किल काम है उससे भी ज्यादा मुश्किल भरा काम इनको लंबे समय तक सेट रखना होता है। कई बार पसीने या ऑइली स्किन की वजह से मेकअप केकी दिखाई देने लगता है। ऐसे में मेकअप को लॉक करने, ऑयली स्किन को मैट या ड्राई स्किन को नमीयुक्त रखने के लिए मेकअप फिक्सर (Makeup Fixers) मेकअप किट में जरूर शामिल करना चाहिए। मेकअप लुक पर सेटिंग स्प्रे की बस कुछ छींटे एक्स्ट्रा ऑयल को ऑब्जर्व करती हैं और इससे एक मैट फिनिश मिलता है।

what is Makeup Setting Spray
what is Makeup Setting Spray

मेकअप सेटिंग स्प्रे या फ़िनिशिंग स्प्रे एक मिस्ट सॉल्यूशन है, जिसे आप मेकअप लगाने से पहले और बाद में अपने पूरे चेहरे पर स्प्रे करते हैं। बता दें कि मेकअप फिक्सर आपके फेस पर मेकअप को लंबे समय तक बरकरार रखता है और इसे फिसलने, इधर-उधर जाने, मेल्ट या फीका पड़ने नहीं देता है। अलग-अलग प्रोड्क्ट्स की तरह ही सेटिंग स्प्रे भी कई तरह के होते हैं। कुछ सेटिंग स्प्रे जेल बेस्ड होते हैं, जो स्किन को हाइड्रेट करते हैं। तो वहीं कुछ में स्किन केयर करने वाले तत्व होते हैं जैसे कि ड्राई स्किन के लिए हयालूरोनिक एसिड या ऑयली स्किन के लिए ऑयल फ्री एलिमेंट्स। इसकी खास बात होती है कि सेटिंग स्प्रे में एसपीएफ मिलाया जाता है, जो स्किन को सूर्य की किरणों से सुरक्षा प्रदान करता है। मतलब कि आपको अलग से सनस्क्रीन लगाने की आवश्यकता नही होती है।

सही मेकअप फ़िनिशिंग स्प्रे चुनना थोड़ा मुश्किल भरा काम हो सकता है। इसे सही तरीके से समझने के लिए जानें कि जिस तरह हेयरस्प्रे आपके हेयरस्टाइल को बरकरार रखता है या टॉप कोट आपकी नेल पॉलिश को लंबे समय तक टिकाए रखता है। ठीक उसी तरह मेकअप कंप्लीट होने के बाद सेटिंग स्प्रे का यूज किया जाता है। सेटिंग स्प्रे चुनते समय ध्यान रखें कि अगर आपकी स्किन ड्राई हो तो मॉइस्चराइजिंग इफेक्ट और फिनिश लुक देने वाला प्रोडक्ट ही खरीदें। ये आपको हाइड्रेटिंग फिनिश देने में मदद करते हैं। ऑयली स्किन के लिए लाइट, नॉन स्टिकी, मैट सेटिंग स्प्रे सबसे अच्छा काम करता है। अगर आपकी त्वचा तैलिय है तो ये आपके लिए मददगार हो सकते हैं।

सबसे पहले अपने चेहरे को पानी से गीला करें और लाइट फेस वॉश से साफ करें। इससे स्किन पर चिपकी सारी गंदगी और अशुद्धियों को हटाने में मदद मिलेगी। चेहरे पर धीरे से मसाज करें फिर इसे अच्छी तरह से धो लें। टैपिंग मोशन टेक्निक से अपने चेहरे को सुखाएं। इससे आपके स्किन पर ग्लो नजर आता है और कोई रैशेज आने की संभावना कम होती है।

How To Use Setting Spray For Long-Lasting Makeup
How To Use Setting Spray For Long-Lasting Makeup

यह स्किन केयर का बेहद अहम हिस्सा होता है। मॉइस्चराइज़र आपकी स्किन पर मौजूद सभी ड्राईनेस और पैचीनेस को दूर करता है। यह स्किन को हाइड्रेट करता है और पोषण देता है। इससे फेस की बनावट एक समान बनती है। मॉइस्चराइज़र की जगह एलोवेरा जेल भी एक बढ़िया ऑप्शन है। लेकिन यह केवल गर्मियों में ही काम करता है। सर्दी के मौसम में अच्छी क्वालिटी वाला मॉइस्चराइज़र ही चुनें।

प्राइमर लगाने के स्टेप को इग्नोर करना बिल्कुल सही नहीं है। यह प्रोडक्ट आपकी स्किन को स्मूद और ईवन बेस बनाकर तैयार करता है। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो मैट प्राइमर यूज करें और ड्राई स्किन के लिए ड्यूई प्राइमर का इस्तेमाल करें। अगर आपको क्रीमी बेस वाला प्राइमर लगाना पसंद नहीं है तो आप प्राइमर स्प्रे का ऑप्शन चुन सकते हैं।

How To Colour Correct For Flawless Base Makeup
How To Colour Correct For Flawless Base Makeup

कलर-करेक्टिंग कंसीलर के कई शेड्स मिलते हैं, जो आपको कंफ्यूज कर सकते हैं। यह मेकअप प्रोडक्ट स्किन पर दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन को छिपाने का काम करता है। फेस पर रेडनेस को छिपाने के लिए ग्रीन कलर ( Green color corrector) के करेक्टर का उपयोग करें। वहीं नीले या बैंगनी धब्बों के के लिए पीले रंग (yellow color corrector) के करेक्टर का यूज करें। इसके अलावा अलग-अलग स्किन टोन पर काले घेरे को छिपाने के लिए नारंगी ( Orange color corrector) और पीच रंग के करेक्टर का इस्तेमाल करें। इसे चेहरे के उन हिस्सों पर अप्लाई करें जहां आपको रंग सुधारना है। इसे मेकअप स्पोंज या अपनी अंगुली की मदद से अच्छी तरह ब्लेंड करें।

अपनी स्किन टोन के अनुसार, लाइट, मीडियम या फुल कवरेज वाला सही फाउंडेशन चुनें। मेकअप स्पॉन्ज या सिलिकॉन ब्रश की मदद से इसे अपनी स्किन पर सर्कुलर मोशन में या ब्रश के शेप के टाइप के अनुसार ब्लेंड करें और मनचाहा कवरेज पाएं।

अपनी आंखो को खूबसूरत बनाने के लिए कंसीलर और पाउडर की मदद से एक समान बेस बनाएं और इस पर अपना मनपसंद आईशैडो अप्लाई करें । इसके बाद आई लाइनर और काजल से आंखो को हाइलाइट करें। अब एक बड़े मस्कारा वैंड की मदद से अपनी पलकों को घना और लहराता हुआ दिखा सकती हैं। अपनी आंखों को ड्रामैडिट लुक देने के लिए अपनी ऊपरी और निचली आई लैशेज पर मस्कारा अप्लाई करें।

आप अपने होंठों को बोल्ड और ट्रेंडी लुक के लिए न्यूड शेड की लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकती हैं। लिपस्टिक लगाने से पहले लिप बाम का इस्तेमाल करें। इससे आपके होंठ स्मूद और सॉफ्ट होंगे। लिपस्टिक लगाने के बाद, अपने होठों पर टिशू पेपर रखें और उस पर हल्का सा ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाएं। फिर, अपने लिप्स कलर को अपनी जगह पर बनाए रखने के लिए सेटिंग स्प्रे का छिड़काव करें।

अब जब मेकअप पूरा गया है तो आप अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सेटिंग मिस्ट का छिड़काव करें। इसे अपने पूरे चेहरे पर “X” और “T” के मोशन में स्प्रे करके अपना लुक बेहतर तरीके से सेट करें। इससे आपका मेकअप पूरे दिन टिका रहेगा।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...