Printed Dress: जब बात फैशन की आती है तो आप चाहती हैं कि इस तरह की ड्रेस वियर करें जो आपकी पर्सनैलिटी को पूरी तरह उभारें। आजकल वैसे भी ट्रेंड में बहुत सी ड्रेसेस हैं जो डे पार्टी के लिए परफेक्ट हैं। वेस्टर्न वियर की बात की जाए तो शॉर्ट से लेकर लोंग सभी में प्रिंटेड ड्रेस का आजकल चलन काफी देखने को मिल रहा है। और जिस तरह का मौसम है उसमें प्रिंटस में ड्रेस काफी सुंदर नजर आती है। इन ड्रेस में आपको काफी सारे प्रिंट और कलर देखने को मिल जाएंगे। तो यह आपको देखना है कि किस ओकेजन के लिए आपको अपने वार्डरोब में इन ड्रेस को शामिल करना है।
प्रिंटेड नी लेंथ ए लाइन ड्रेस

कॉलेज गोइंग गर्ल्स को तो ये ड्रेस काफी भांति है। क्योंकि उनको कॉलेज में कुछ डिफरेंट पहनना होता है। ऐसे में यदि नी लेंथ ड्रेस में प्रिंट अवेलेबल है तो ये ड्रेस और भी आकर्षित नजर आती है। इनमें अधिकतर कॉटन फैब्रिक पसंद किया जाता है। लेकिन यदि आपको स्लिम लुक चाहिए तो इन ड्रेस में आप जॉर्जेट फैब्रिक में इन्हे पहनें। इनमें आपको बहुत सारे प्रिंट और कलर मिल जाएंगे।
Read Also: अपनाएं पर्यावरण के अनुकूल फैशन: Eco Friendly Fashion
फ्रॉक स्टाइल

अगर आपको इन प्रिंटेड ड्रेस में थोड़ी घेर वाली ड्रेस चाहिए। इस तरह की ड्रेस आपको फ्रॉक जैसी लगती है। और ये आप पर बेहद सुंदर लगेगी। आपका बर्थडे है या फिर आपको किसी की बर्थडे पार्टी में जाना है तो आप इस तरह की ड्रेस को खरीद सकती है। ज्यादा मॉर्डन लुक के लिए आप इनमे स्टेप वाली ड्रेस भी पहन सकती है। इनमें बहुत ही सुंदर प्रिंट आते हैं जो अक्सर लड़कियों को खूब भाते हैं। बस किसी भी ड्रेस को खरीदते समय आप उसमे देख लें कि उसमे जो लाइनिंग लगाई गई है वह अच्छी क्वालिटी की है या नहीं। क्योंकि लाइनिंग अच्छी नहीं होगी तो आप उसे सही से पहन नहीं पाएंगी।
मिडी स्टाइल

प्रिंटस में इतनी खूबसूरत ड्रेस मार्केट में आपको मिल जाएगी कि आपका मन उनको लेने का कर ही जाएगा। इनमें स्टाइल की बात की जाए तो इसमें मिडी ड्रेस भी लड़कियों को खूब भा रही है। क्योंकि आप इन्हे कहीं भी आसानी से पहन कर जा सकती है। और ये काफी आरामदायक भी रहती है। चाहे आप कॉलेज जाए या ऑफिस आप इन्हे आसानी वियर कर सकती है। इसमें आपको काफी सारे डिजाइन और कलर मिल जाएंगे।
एंकल लेंथ ड्रेस

आपका मन है कि आप इसमें एंकल लेंथ ड्रेस पहनें तो आपको इनमें खूब सारे डिजाइन और पैटर्न मिल जाएंगे। इनमें फैब्रिक भी आप अपनी पसंद का ले सकती है। फैब्रिक में जॉर्जेट से लेकर कॉटन में ये ड्रेस मार्केट में उपलब्ध है। साथ ही आप इन्हे डिजाइन भी करवा सकती है। क्योंकि कई बार आपको अपनी पसंद के हिसाब से ड्रेस नहीं मिल पाती है। तो ऐसे में आप इन्हे डिजाइन भी करवा सकती है। लेकिन ध्यान रहे कि आप जो भी फैब्रिक लें वह फॉल करने वाला हो। नहीं तो इस ड्रेस में उतना अच्छा लुक नहीं आ पाएगा।
