Overview: सिर्फ दूध और शहद से पाएं दमकती, मुलायम और हेल्दी स्किन
पार्लर जैसी दमकती स्किन पाने के लिए आपको ज़रूरत नहीं महंगे फेशियल किट्स या केमिकल प्रोडक्ट्स की। बस दूध, शहद और कुछ किचन की चीजें मिलाकर आप घर पर ही एक संपूर्ण फेशियल कर सकती हैं। यह न सिर्फ स्किन के लिए सुरक्षित है बल्कि समय और पैसे दोनों की बचत करता है।
Step By Step Facial At Home : अगर आप बार-बार पार्लर जाकर फेशियल करवाने से थक चुकी हैं या फिर केमिकल प्रोडक्ट्स से स्किन पर रिएक्शन हो रहा है, तो अब समय है कुछ नैचुरल अपनाने का। आपकी रसोई में मौजूद दूध और शहद जैसे साधारण लेकिन प्रभावशाली चीज़ों से भी आप घर बैठे ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं। ये दोनों ही स्किन को हाइड्रेट करने, साफ़ करने और पोषण देने में बेहद असरदार हैं। आइए जानते हैं कैसे करें इनसे स्टेप बाई स्टेप फेशियल।
पहला स्टेप: क्लींज़िंग (दूध से)
सबसे पहले चेहरे की गंदगी, धूल और मेकअप हटाना ज़रूरी है। एक कॉटन बॉल में कच्चा दूध लें और हल्के हाथों से पूरे चेहरे पर लगाएं। 2-3 मिनट मसाज करें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। दूध स्किन को गहराई से साफ़ करता है और उसे मुलायम बनाता है।
दूसरा स्टेप: स्क्रबिंग (शहद और चीनी से)
चेहरे से डेड स्किन हटाने के लिए 1 चम्मच शहद में आधा चम्मच बारीक चीनी मिलाएं। इस मिश्रण से हल्के हाथों से 2-3 मिनट स्क्रब करें। इससे ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स और बंद पोर्स की सफाई होती है।
तीसरा स्टेप: स्टीम लेना (गुनगुने पानी से)

अब एक बाउल में गर्म पानी लें और तौलिया से सिर ढंककर चेहरे को 3-5 मिनट स्टीम दें। यह प्रक्रिया रोमछिद्रों को खोलती है और स्किन को अंदर से साफ करती है। स्टीम लेने के बाद हल्के हाथों से चेहरा सुखा लें।
चौथा स्टेप: मसाज (शहद और मलाई से)
1 चम्मच शहद और 1 चम्मच मलाई मिलाकर चेहरे और गर्दन पर 5-7 मिनट तक ऊपर की दिशा में मसाज करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन सुधरता है और स्किन में नेचुरल ग्लो आता है।
पांचवां स्टेप: फेस पैक (दूध, शहद और बेसन से)

अब 1 चम्मच बेसन में 1 चम्मच दूध और 1 चम्मच शहद मिलाकर एक फेस पैक बनाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक सूखने दें। फिर ठंडे पानी से धो लें। यह पैक स्किन को टाइट, ब्राइट और स्मूद बनाता है।
छठा स्टेप: टोनिंग (गुलाब जल से)
फेशियल के बाद रोमछिद्रों को बंद करना जरूरी है। एक कॉटन बॉल में गुलाब जल लें और पूरे चेहरे पर लगाएं। यह स्किन को ताज़गी देता है और नेचुरल pH बैलेंस बनाए रखता है।
सातवां स्टेप: मॉइस्चराइज़िंग (एलोवेरा जेल से)
अंत में, चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। इससे स्किन को पोषण मिलता है और वो लंबे समय तक हाइड्रेटेड रहती है।
