शीट मास्क आजकल ट्रेंड में है। यह एक कोरियन ब्यूटी ट्रेंड है, जिसकी मदद से आप अपनी स्किन खास कर फेशियल स्किन को चमका सकते हैं। आप इसे फेस मास्क भी कह सकते हैं लेकिन इसे सिर्फ एक बार ही इस्तेमाल में लाया जा सकता है। शीट मास्क का क्रेज पिछले दिनों में तेजी से बढ़ा है, ऐसा इसलिए क्योंकि अभी पार्लर जाना हो नहीं पाता है और लोगों के पास समय की कमी भी हो गई है। यूं तो मार्केट में कई तरह के शीट मास्क उपलब्ध हैं लेकिन आपकी स्किन के लिए कौन सा शीट मास्क सही रहेगा, यह जानने के लिए आपको इस आर्टिकल को पढ़ना चाहिए।

किस चीज के बने होते हैं शीट मास्क

कोरियन ब्यूटी रेजीम का एक हिस्सा शीट मास्क को सेल्यूलॉस, पेपर, कॉटन, कोकोनट पल्प और नैचुरल वूल के तत्वों से बनाया जाता है। इसमें सीरम, मॉइस्चराइजर, नैचुरल ऑइल और हीलिंग फूड को डाला जाता है ताकि यह आपकी स्किन को हील करके उसमें निखार लाए। इन इनग्रेडिऐंट की वजह से ही आपकी स्किन पर शीट मास्क का असर तुरंत दिखने लगता है।

एक बार ही ला सकते हैं इस्तेमाल में

 

अगर आप शीट मास्क को अन्य फेशियल मास्क की तरह कई बार इस्तेमाल में लाने की सोचती हैं तो ऐसा नहीं होता। शीट मास्क का इस्तेमाल सिर्फ एक बार ही किया जा सकता है। एक बार के इस्तेमाल के बाद ये शीट मास्क बेकार हो जाते हैं।

हर स्किन के लिए अलग तरह के शीट मास्क

शीट मास्क कई तरह के आते हैं। इन्हें अलग- अलग स्किन टाइप को ध्यान में रखकर तैयार किया जाता है। ड्राई, ऑइली और कॉम्बिनेशन स्किन वालों के लिए विभिन्न शीट मास्क होते हैं। इसलिए अपनी स्किन के टाइप को ध्यान में रखते हुए ही आपको शीट मास्क का चयन करना चाहिए।

स्किन के टाइप को ध्यान में रख कर लें शीट मास्क

 

ड्राई स्किन के लिए मिक्स फ्रूट, एप्पल, क्रीम या ऑइल बेस्ड शीट मास्क सही रहता है। बात जब ऑइली स्किन की आती है तो आपको क्ले या मड वाले शीट मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। आप चाहें तो चारकॉल शीट मास्क का प्रयोग भी कर सकती हैं। अब बारी आती है कॉम्बिनेशन स्किन की, इस तरह की स्किन वालों को जेल बेस्ड शीट मास्क को अपने चेहरे पर लगाना चाहिए। जेल बेस्ड शीट मास्क सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी बढ़िया रहते हैं। ये स्किन को कई तरह के खतरों से बचाते हैं।

शीट मास्क के फायदे

शीट मास्क एक बढ़िया हाइड्रेटिंग टूल है, जो आपको डिहाइड्रेशन और रूखेपन से बचाता है। यह आपकी स्किन को नरिशमेंट भी देता है। शीट मास्क में व्याप्त कोलैजन, विटामिन सी या एंटी- ऑक्सीडेंट स्किन को कई तरह के लाभ देते हैं। ये इनफ्लेमेशन को कम करते हैं और स्किन की लालिमा को भी दूर करते हैं। स्किन टैनिंग, स्किन डिस्कलरेशन आदि को दूर करके स्किन में चमक लाते हैं और दाग- धब्बों को भी कम करते हैं। अन्य डीआईवाई मास्क से इस्तेमाल करने में ज्यादा आसान शीट मास्क बिना मुश्किल के चेहरे को क्लीन करने का एक आसान तरीका है। एक अन्य जरूरी बात यह है कि शीट मास्क एक अल्टीमेट रिलैक्सेशन टूल है, जो शीट मास्क के लगे रहने पर स्किन को रिलैक्स करने देता है।

 

ये भी पढ़ें –

बड़े काम के हैं ये आयुर्वेदिक स्किन केयर और केयर केयर टिप्स 

DIY Moisturizing Lotion : आयुर्वेदिक चीजों से बनाएं हैंड मॉइस्चराइजर और भगायें कोरोना भी 

 

ब्यूटी संबंधी टिप्स कैसे लगे?अपनी प्रतिक्रियाएं हमें जरूर भेजें। ब्यूटी-मेकअप से जुड़े टिप्स भी आप हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com