50 की उम्र में दिखना चाहते हैं जवां, घर पर बनाएं ये राइस शीट मास्क: Rice Sheet Mask for Wrinkles
Rice Sheet Mask for Wrinkles

घर पर बनाएं ये राइस शीट मास्क

चावल से तैयार शीट मास्क स्किन के लिए काफी हेल्दी हो सकता है। आइए जानते हैं इसके फायदे और बनाने की क्या विधि है?

Rice Sheet Mask for Wrinkles: हर महिला और पुरुष चाहते हैं कि उनकी स्किन हमेशा जवां दिखे। इसके लिए लोग तरह-तरह के केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स और नुस्खों को फॉलो करते हैं। कई बार लाख कोशिशों के बावजूद स्किन पर झुर्रियां आने लगती हैं। इस स्थिति में आपकी स्किन के लिए राइस शीट मास्क बहुत ही प्रभावी हो सकता है। जी हां, राइस शीट मास्क स्किन पर ग्लो लाने के साथ-साथ स्किन से झुर्रियां, पिंपल्स, फाइन लाइंस को कम कर सकता है। अगर आपकी उम्र 40 से 50 साल की हो गई है, तो इस राइस मास्क को आज से लगाना शुरू कर दें। घर पर आप आसान तरीकों से राइस शीट मास्क तैयार कर सकते हैं। आइए जानते हैं जवा स्किन के लिए राइस शीट मास्क कैसे करें तैयार?

स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है चावल?

स्किन के लिए चावल काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। इसमें कई तरह के विटामिन्स, प्रोटीन, एंटीऑक्सीडेंट्स,
कैल्शियम जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो आपकी स्किन को हेल्दी बनाने में मदद कर सकते हैं।

Rice Sheet Mask for Wrinkles
Benefits of Rice Sheet Mask

चेहरे का स्किन पर इस्तेमाल करने से यह आपको पिंपल्स और एक्ने की परेशानी से छुटकारा दिला सकता है। इसके अलावा इसमें एंटी एजिंग गुण भी मौजूद होते हैं, जो बढ़ती उम्र के साथ स्किन से झुर्रियों की समस्याओं को दूर कर सकते हैं।

कैसे बनाएं राइस शीट मास्क?

सिंपल तरीके से बनाएं राइस शीट मास्क

झुर्रियों को कम करने के लिए राइस शीट मास्क बनाने के लिए आपको सिर्फ 2 ही चीजों की आवश्यकता है। पहली और सबसे महत्वपूर्ण चीज है चावल का पानी और दूसरी जरूरी चीज है प्लेन मास्क शीट।

शीट मास्क बनाने के लिए सबसे पहले 2 से 3 चम्मच चावल को रातभर पानी में भिगोकर छोड़ दें। सुबह इस इस पानी में शीट को कुछ देर के लिए रखें और इसे अपने चेहरे पर एप्लाई करें। इससे आपकी स्किन के झुर्रियां कम हो सकती हैं।

Rice Sheet Mask
Rice Sheet Mask

चावल का पानी और विटामिन ई शीट मास्क

आप चाहें तो विटामिन ई कैप्सूल मिक्स करके भी इस शीट मास्क को तैयार कर सकते हैं। इसके लिए चावल का पानी लें। इसमें 1 से 2 कैप्सूल विटामिन ई कैप्सूल को तोड़कर डालें। इसके बाद इसमें प्लेन शीट मास्क डुबोएं।

करीब 2 से 3 मिनट तक शीट मास्क को डुबोने के बाद इसे चेहरे पर लगाएं। इससे झुर्रियां कम होने के साथ-साथ आपकी स्किन काफी ज्यादा शॉफ्ट और शाइनी भी होगी।

Face Sheet Mask
Rice Sheet Mask for Wrinkles-Face Sheet Mask

शहद और चावल का पानी

चावल के पानी में शहद मिक्स करके भी शीट मास्क चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे स्किन की सूजन से भी छुटकारा मिलेगा। इसके लिए बस आपको चावल के पानी में शहद की कुछ बूंदों को मिक्स कर लेना है। इसके बाद 2 से 3 मिनट के लिए प्लेन शीट को डुबोएं और फिर चेहरे पर लगा लें। यह रिंकल्क को कम करने में असरदार होगा।

Honey
Rice Sheet Mask for Wrinkles-Honey

राइस शीट मास्क स्किन के लिए काफी हेल्दी और प्रभावी हो सकता है। इससे आपकी स्किन को गहराई से पोषण मिलता है। साथ ही स्किन से पिंपल्स और एक्ने की परेशानियों से हमेशा के लिए छुटकारा मिल सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपको चावल या विटामिन ई कैप्सूल से किसी तरह की एलर्जी है, तो इस स्थिति में पैच टेस्ट के बाद ही इसे स्किन पर एप्लाई करें।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...