ऐसी रही करिश्मा कपूर की निजी जिंदगी, पति ने कहा था लालची: Karisma Kapoor Love Life
Karisma Kapoor Love Life

Karisma Kapoor Love Life: करिश्मा कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने एक समय फिल्मी पर्दे पर जमकर अपने हुस्न और एक्टिंग का जादू चलाया है। हालांकि शादी के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली लेकिन फिर भी अपने ग्लैमर के चलते वो हमेशा सुर्खियों में रहीं। हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातों से रूबरू करवाते हैं।

अभिषेक से होना थी शादी

अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर ने पांच साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला लिया था। सगाई ता पहुंचे इस अंत साड़ी से ठीक पहले ही हो गया। बताया जाता है कि सब कुछ फिक्स हो गया था लेकिन आखिरी वक्त पर इन दोनों की शादी टूट गई। ‘हां मैंने भी प्यार किया है’ फिल्म में दोनों ने एक साथ काम किया था।

संजय कपूर से शादी

साल 2003 में करिश्मा कपूर के बिजनेसमैन संजय कपूर के साथ शादी की थी। इन दिनों के दो बच्चे हैं। इन दोनों के बीच शुरुआत में सब कुछ ठीक था लेकिन गुजरते समय के साथ रिश्ते में खटास आती चली गई। 2014 में इन दोनों के बीच चल रही अनबन लोगों के सामने आ गई और एक्ट्रेस ने तलाक की अर्जी दायर की।

आरोप का सिलसिला

आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन करिश्मा और संजय के तलाक में 2 साल का लंबा वक्त लगा। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इस दौरान इन दोनों ने एक दूसरे पर कई तरह के आरोप लगाए। करिश्मा ने संजय पर मारपीट के आरोप तक लगा दिए थे।

लालची थी करिश्मा

करिश्मा ने जब संजय कपूर पर हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे तो संजय ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी और उन्होंने करिश्मा को लालची बोल दिया था। बिजनेसमैन ने कहा था कि एक्ट्रेस ने उनसे सिर्फ और सिर्फ पैसों के लिए शादी की है। करिश्मा और संजय का तलाक इंडस्ट्री के सबसे महंगे डिवोर्स में से एक है।

मिली ये चीजें

बताया जाता है कि तलाक के समय संजय ने करिश्मा कपूर को खार में एक घर दिया था। इसके साथ उन्हें बच्चों के लिए 14 करोड़ का बांड भी मिला था। संजय कपूर में जहां प्रिया सचदेव से दूसरी शादी कर ली है तो करिश्मा ने अपने जीवन में अकेले रहने का फैसला लिया है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...