इस गर्म और उमस भरे मौसम में त्वचा पर कई समस्याएं हो सकती हैं, जैसे -रैश, दाने, खुले रोमछिद्र, त्वचा का डल होना आदि। इस मौसम में तैलीय और पसीने वाली त्वचा पर धूल-मिट्टी और प्रदूषक भी चिपक जाते हैं, इसलिए मानसून में त्वचा का ख्याल रखना जरूरी हो जाता है।
त्वचा की देखभाल : –
- ऐसे में रोमछिद्रों को कठोर तेल से मुक्त रखने के लिए डीप पोर क्लींजिंग और फेशियल स्क्रब बेहद ज़रूरी है। सप्ताह में दो बार चेहरे पर स्क्रब का इस्तेमाल करें। इस स्क्रब को आप घर पर बना सकते हैं। पिसे बादाम को दही, सूखे नींबू पाउडर और संतरे के छिलकों के साथ मिलाएं। इसे त्वचा पर लगाएं और हल्के हाथ से घुमाते हुए रगड़ें। इसके बाद पर्याप्त मात्रा में साफ पानी से धो लें।
- उमस भरे मौसम में फूलों से बना स्किन टाॅनिक या फ्रैशनर बेहद फायदेमंद होता है। गुलाब जल प्राकृतिक टोनर है। गुलाब जल या गुलाब से बजे स्किन टाॅनिक को फ्रिज में रखें, रूई को इससे भिगोएं और त्वचा को साफ करें। आपकी त्वचा एकदम तरोताज़ा हो जाएगी।
- मानसून में फेसपैक के लिए 3 चम्मच जई को अण्डे के सफेद हिस्से, एक चम्मच शहद और दही के साथ मिलाएं। अगर आप अण्डे का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो गुलाब जल या संतरे का रस डालें। इसे चेहरे पर लगाएं और आधे घण्टे बाद धो दें। इसे सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करें। नीबूं और संतरे के छिलकों को सूखाकर कर पाउडर बना लें, इसका इस्तेमाल भी आप फेसपैक के रूप में कर सकते हैं।
- चंदन पाउडर को गुलाब जल के साथ मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। 20 से 30 मिनट बाद सादे पानी से धो दें। इससे त्वचा पर दाने और रैश नहीं होंगे। चंदन पाउडर के पेस्ट को आप मुंहासों पर भी लगा सकती हैं।
- ब्लैकहैड्स के लिए जई को अण्डे के सफेद हिस्से के साथ मिलाएं और इसे सप्ताह में दो बार चेहरे पर लगाएं सूखने पर थोड़ा गीला करें और हल्के हाथ से रगड़ें। पानी से धो दें।
- दिन में जब भी घर से बाहर जाएं अपने साथ वैट टिश्यू ज़रूर रखें। चेहरे को इससे पौंछें और काॅम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल करें। इससे आपकी स्किन तरोताज़ा हो जाएगी और तेलीय भी नहीं दिखाई देगी।
- मानसून के दौरान ऐसे फेसवाॅश का इस्तेमाल करें जिसमें तुलसी और नीम के गुण हों। इसके अलावा फूलों के अर्क से युक्त टोनर आपकी त्वचा को ठण्डा और तरोताज़ा बनाए रखता है।
- फेस मास्क इस मौसम में बेहद फायदेमंद होता है। क्ले से बने मास्क का इस्तेमाल किया जा सकता है। मुल्तानी मिट्टी को गुलाब जल में मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो दें।
