मलाइका अरोड़ा इन दिनों मालदीव में बेटे अरहान के साथ छुट्टियां मना रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो अपलोड किए हैं जिन्हें देख कर पूरे सोशल जगत में हलचल मच गया है। 

मलाइका मालदीव के कुदा हुर्रा आइलैंड स्थित फोर सीज़न्स रिज़ॉर्ट में रुकी। 

 

Para para paradise🎼🎼…#fourseasonsresort #maldives #kudahuraa

A photo posted by Malaika Arora Khan (@malaikaarorakhanofficial) on Jul 9, 2016 at 11:57pm PDT



 

पिछले कुछ समय से मालदीव्स की खूबसूरती बॉलीवुड स्टार्स को अपनी ओर खींच रही है। बता दें कि इस साल बिपाशा बसु भी अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ हनीमून मनाने मालदीव्स गई थी।

 

Beyond stunning is this place #fourseasonsresort #maldives #kudahuraa @fsmaldives

A photo posted by Malaika Arora Khan (@malaikaarorakhanofficial) on Jul 10, 2016 at 12:02am PD

 

मालदीव स्थित कुदा हुरा का फोर सीज़न रिजॉर्ट अपने स्पा और अन्य ब्यूटी ट्रीटमेंट्स के लिए भी प्रसिद्ध है।



 

नए साल के सेलिब्रेशन के लिए एक्ट्रेस सोनम कपूर भी अपनी बहन रिया कपूर और कजिन व एक्टर अर्जुन कपूर के साथ माल्दीव गईं थी।

 

I love the ocean ……. #maldives #snorkeling #fourseasonsresort #kudahuraa @fsmaldives 📸 credit@@waseemshaikh3

A photo posted by Malaika Arora Khan (@malaikaarorakhanofficial) on Jul 11, 2016 at 12:46am PDT



 

मलाइका के फैन्स ने उन्हें टीवी पर इस साल  ‘इंडियाज़ गॉट टैलेन्ट’ में बतौर जज देखा है। 

 

Happy happy happy …..blue sea all around @fsmaldives #kudahuraa #fourseasonsresort #snorkeling #maldives

A photo posted by Malaika Arora Khan (@malaikaarorakhanofficial) on Jul 11, 2016 at 4:54am PDT



 

पिछले कुछ समय से मलाइका अपने पर्सनल रिलेशनशिप के वजह से चर्चाओं में रही हैं। पहले पति अरबाज़ खान से अलग होने के लिए और फिर ऐसी खबरें भी आई कि उनकी अरबाज़ से अलग होने की वजह एक्टर अर्जुन कपूर हैं।  



मलाइका ने समुद्र में योगा करते हुए अपनी इस तस्वीर के साथ लिखा है, ” दिन की शुरूआत इससे बेहतर नहीं हो सकती…नीले समुद्र के बीच में स्टैंड अप पैडल बोर्ड योगा।”

बता दें, पानी में पैडल बोर्ड के उपर किया गया योगा आजकल बीच पर हॉलीडे कर रहे फिटनेस पसंद लोगों के बीच बेहद प्रचलित हो रहा है।

 

ये भी पढ़े-

बॉलीवुड के टॉप 6 कपल

सितारों का फिटनेस फंडा

फैशन इंडस्ट्री में रचा इतिहास

 

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।