मलाइका अरोड़ा इन दिनों मालदीव में बेटे अरहान के साथ छुट्टियां मना रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो अपलोड किए हैं जिन्हें देख कर पूरे सोशल जगत में हलचल मच गया है।
मलाइका मालदीव के कुदा हुर्रा आइलैंड स्थित फोर सीज़न्स रिज़ॉर्ट में रुकी।
पिछले कुछ समय से मालदीव्स की खूबसूरती बॉलीवुड स्टार्स को अपनी ओर खींच रही है। बता दें कि इस साल बिपाशा बसु भी अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ हनीमून मनाने मालदीव्स गई थी।
मालदीव स्थित कुदा हुरा का फोर सीज़न रिजॉर्ट अपने स्पा और अन्य ब्यूटी ट्रीटमेंट्स के लिए भी प्रसिद्ध है।
नए साल के सेलिब्रेशन के लिए एक्ट्रेस सोनम कपूर भी अपनी बहन रिया कपूर और कजिन व एक्टर अर्जुन कपूर के साथ माल्दीव गईं थी।
मलाइका के फैन्स ने उन्हें टीवी पर इस साल ‘इंडियाज़ गॉट टैलेन्ट’ में बतौर जज देखा है।
पिछले कुछ समय से मलाइका अपने पर्सनल रिलेशनशिप के वजह से चर्चाओं में रही हैं। पहले पति अरबाज़ खान से अलग होने के लिए और फिर ऐसी खबरें भी आई कि उनकी अरबाज़ से अलग होने की वजह एक्टर अर्जुन कपूर हैं।
मलाइका ने समुद्र में योगा करते हुए अपनी इस तस्वीर के साथ लिखा है, ” दिन की शुरूआत इससे बेहतर नहीं हो सकती…नीले समुद्र के बीच में स्टैंड अप पैडल बोर्ड योगा।”
बता दें, पानी में पैडल बोर्ड के उपर किया गया योगा आजकल बीच पर हॉलीडे कर रहे फिटनेस पसंद लोगों के बीच बेहद प्रचलित हो रहा है।
ये भी पढ़े-
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
