होममेड पील ऑफ मास्क
ग्रीन टी और लेमन पील ऑफ मास्क
इसके लिए ग्रीन टी को पानी में मिलाइए और साथ ही नींबू का रस भी मिलाइएं। इसमें थोड़ा सा जिलेटिन पाउडर भी मिलाइए। इसे मिलाने के बाद कुछ देर के लिए ओवन में रख दें और इसे मिलाकर चेहरे पर लगाएं। चेहरे पर अच्छे से लगाने के बाद उसे सुख जाने दें, फिर निकाल लें।
एग वाइट पील ऑफ मास्क
एग वाइट चेहरे के दाग- धब्बों को साफ करने में मदद करता है। इसको बनाने के लिए अंडे का सफेद भाग लें और उसमें चीनी पाउडर मिला लें। इसके मिलाने के बाद पूरे चेहरे पर लगा लें और इसके ऊपर टिशू पेपर लगा लें। अब टिशू पेपर के ऊपर फिर से अंडे और चीनी का पेस्ट लगाकर छोड़ दें। इसके सूखने के बाद टिशू को निकाल लें, यह टिशू के साथ सारे दाग-धब्बे भी बाहर आ जाएंगे।
ऑरेंज पील ऑफ मास्क
ऑरेंज पील ऑफ मास्क के लिए संतरे के छिलके को धूप में सुखा कर पाउडर बना लें। इस पाउडर को बनाने के बाद एक कप पानी उबालें, फिर उसमें चीनी डाल कर उसे आधा होने तक पकाएं। अब इसमें एक चम्मच संतरे का पाउडर डालकर चेहरे पर लगाएं। जब यह पूरी तरह सूख जाए तब इसे निकाले।
ये भी पढ़ें
DIY: झुर्रियों और गलोइंग स्किन के लिए बनाएं होममेड नाइट क्रीम
इस रेमेडी से झाई, झुर्रियाँ और चेहरे के फेट को करें कम
यह दो-चीजें आपके चेहरे को बनाएंगे सॉफ्ट और ग्लोइंग
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
