अगर आप भी करते हैं चेहरे पर टोनर का इस्तेमाल तो जान ले यह जरूरी बातें
अगर आप भी अपनी स्किन के लिए टोनर का इस्तेमाल करते हैं तो उससे पहले आपको कुछ जरूरी बातों पर खास ध्यान देने की जरूरत है।
Skin Toner: आजकल मार्केट में बहुत सारे स्किन केयर प्रोडक्ट देखने को मिलते हैं। अक्सर सभी प्रोडक्ट का इस्तेमाल किसी ना किसी के जरिए किया जाता है और अक्सर महिलाओं को प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना पसंद भी होता है। इनमें से एक प्रोडक्ट्स टोनर भी होता है। यह एक तरह का वाटर होता है हालांकि यह बेस्ट प्रोडक्ट होता है। यह अलग-अलग स्किन टाइप के हिसाब से मिलता है। कुछ टोनर अल्कोहल बेस्ड होते हैं लेकिन वह स्किन के लिए बिल्कुल अच्छे नहीं होते हैं। जिसकी वजह से स्किन पर कई तरह की प्रॉब्लम शुरू हो जाती है। अगर आप भी अपनी स्किन के लिए टोनर का इस्तेमाल करते हैं तो उससे पहले आपको कुछ जरूरी बातों पर खास ध्यान देने की जरूरत है।
हमेशा फेस वॉश करने के बाद लगाएं टोनर

जब भी आप टोनर का इस्तेमाल करते हैं तो उससे पहले आपको अपना फेस अच्छी तरह से धो लेना चाहिए। ऐसा करने से टोनर स्किन को अंदर तक मॉइस्चराइज करता है। इसी के साथ यह आपकी स्किन को शाइनी टच भी देता है। इसके बाद कोई भी मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल आप अपने चेहरे पर आराम से कर सकते हैं।
मॉइस्चराइजर लगाएं

अगर आप टोनर का इस्तेमाल अपनी स्किन के लिए बहुत ही ज्यादा करती है तो ऐसा करने से आपको बचना चाहिए। इसी के साथ टोनर अप्लाई करने से पहले मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं। इससे स्किन डीप नरिश हो जाती है। इसी के साथ आपकी स्किन का ग्लो भी बना रहता है। आप इसके लिए अपने स्किन टाइप के अनुसार ही मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।
हमेशा कॉटन से लगाए टोनर

कई महिलाएं ऐसी होती हैं जो टोनर का इस्तेमाल अपने हाथों से ही कर लेती हैं। ऐसा करना बिल्कुल गलत होता है। हमेशा इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको कॉटन का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे टोनर अच्छी तरह से आपके चेहरे पर अप्लाई हो जाता है।
कभी भी आंखों के पास ना लगाएं टोनर

जब भी आप टोनर का इस्तेमाल करती हैं तो हमेशा यह ध्यान रखें कि आंखों के पास कभी भी टोनर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे अपनी आंखों को बचा कर रखना चाहिए, क्योंकि इससे आपकी आंखों को नुकसान पहुंच सकता है।

ऊपर बताए गए तरीकों को अपनाने से पहले आपको स्किन पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए, क्योंकि सबकी त्वचा अलग-अलग होती है इसीलिए कोई भी ऐसा दावा नहीं करता है कि ऊपर बताए गए तरीके आपको लाभ ही दे सकते हैं। इसीलिए आप अप्लाई करने से पहले स्किन एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें इसके बाद ही इसका प्रयोग करें।
