toner cotton
toner cotton

अगर आप भी करते हैं चेहरे पर टोनर का इस्तेमाल तो जान ले यह जरूरी बातें

अगर आप भी अपनी स्किन के लिए टोनर का इस्तेमाल करते हैं तो उससे पहले आपको कुछ जरूरी बातों पर खास ध्यान देने की जरूरत है।

Skin Toner: आजकल मार्केट में बहुत सारे स्किन केयर प्रोडक्ट देखने को मिलते हैं। अक्सर सभी प्रोडक्ट का इस्तेमाल किसी ना किसी के जरिए किया जाता है और अक्सर महिलाओं को प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना पसंद भी होता है। इनमें से एक प्रोडक्ट्स टोनर भी होता है। यह एक तरह का वाटर होता है हालांकि यह बेस्ट प्रोडक्ट होता है। यह अलग-अलग स्किन टाइप के हिसाब से मिलता है। कुछ टोनर अल्कोहल बेस्ड होते हैं लेकिन वह स्किन के लिए बिल्कुल अच्छे नहीं होते हैं। जिसकी वजह से स्किन पर कई तरह की प्रॉब्लम शुरू हो जाती है। अगर आप भी अपनी स्किन के लिए टोनर का इस्तेमाल करते हैं तो उससे पहले आपको कुछ जरूरी बातों पर खास ध्यान देने की जरूरत है।

हमेशा फेस वॉश करने के बाद लगाएं टोनर

Skin Toner
Skin Toner

जब भी आप टोनर का इस्तेमाल करते हैं तो उससे पहले आपको अपना फेस अच्छी तरह से धो लेना चाहिए। ऐसा करने से टोनर स्किन को अंदर तक मॉइस्चराइज करता है। इसी के साथ यह आपकी स्किन को शाइनी टच भी देता है। इसके बाद कोई भी मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल आप अपने चेहरे पर आराम से कर सकते हैं।

मॉइस्चराइजर लगाएं

Moisturizer
Moisturizer

अगर आप टोनर का इस्तेमाल अपनी स्किन के लिए बहुत ही ज्यादा करती है तो ऐसा करने से आपको बचना चाहिए। इसी के साथ टोनर अप्लाई करने से पहले मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं। इससे स्किन डीप नरिश हो जाती है। इसी के साथ आपकी स्किन का ग्लो भी बना रहता है। आप इसके लिए अपने स्किन टाइप के अनुसार ही मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।

हमेशा कॉटन से लगाए टोनर

toner cotton
toner cotton

कई महिलाएं ऐसी होती हैं जो टोनर का इस्तेमाल अपने हाथों से ही कर लेती हैं। ऐसा करना बिल्कुल गलत होता है। हमेशा इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको कॉटन का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे टोनर अच्छी तरह से आपके चेहरे पर अप्लाई हो जाता है।

कभी भी आंखों के पास ना लगाएं टोनर

eye precautions
eye precautions

जब भी आप टोनर का इस्तेमाल करती हैं तो हमेशा यह ध्यान रखें कि आंखों के पास कभी भी टोनर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे अपनी आंखों को बचा कर रखना चाहिए, क्योंकि इससे आपकी आंखों को नुकसान पहुंच सकता है।

Toner application
Toner application

ऊपर बताए गए तरीकों को अपनाने से पहले आपको स्किन पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए, क्योंकि सबकी त्वचा अलग-अलग होती है इसीलिए कोई भी ऐसा दावा नहीं करता है कि ऊपर बताए गए तरीके आपको लाभ ही दे सकते हैं। इसीलिए आप अप्लाई करने से पहले स्किन एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें इसके बाद ही इसका प्रयोग करें।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...