Skin Care Hacks
Skin Care Hacks

Skin Care Hacks: हर दिन सोशल मीडिया पर नए-नए ब्यूटी ट्रेंड्स सामने आते हैं—कुछ इतने अजीब होते हैं कि हम उन पर हंस दिए बिना रह नहीं पाते, तो कुछ इतने दिलचस्प कि ट्राय करने का मन करता है। लेकिन सवाल ये उठता है: क्या ये स्किनकेयर हैक्स वाकई असरदार हैं, या बस कैमरे के लिए बनाए गए हैं? अच्छी खबर ये है कि कुछ वायरल हैक्स ऐसे भी हैं, जो वाकई स्किन को निखारने में मदद करते हैं—और वो भी बिना किसी भारी-भरकम खर्च के। आइए जानते हैं 8 ऐसे स्किनकेयर हैक्स के बारे में, जो आज़माने लायक हैं और त्वचा पर सच में असर छोड़ते हैं।

आइस फेशियल

चेहरे पर बर्फ घिसने की ये हैक सदियों पुरानी है, लेकिन सोशल मीडिया ने इसे फिर से ट्रेंडिंग बना दिया है। ये ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, स्किन को टाइट करता है और पफीनेस कम करता है। खासकर गर्मियों में ये स्किन को ठंडक और इंस्टेंट ग्लो देने में कारगर है।

ग्रीन टी टोनर

ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर होते हैं। इसे फ्रिज में ठंडा करके कॉटन पैड से स्किन पर लगाएं—ये ना सिर्फ स्किन को साफ करता है बल्कि ऑयल बैलेंस को भी कंट्रोल में रखता है। ऐक्ने प्रोन स्किन वालों के लिए ये एक बेहतरीन, केमिकल-फ्री विकल्प है।

हनी हाइड्रेटर

शहद में नेचुरल ह्यूमेक्टेंट्स होते हैं, जो स्किन की नमी बनाए रखते हैं। इसे फेस मास्क की तरह 10-15 मिनट लगाकर धो लें। इससे स्किन सॉफ्ट, हाइड्रेटेड और ग्लोइंग हो जाती है। खासकर ड्राय स्किन वालों के लिए ये रामबाण है।

एलोवेरा आइस क्यूब्स

एलोवेरा जेल को फ्रीज करके बनाए गए आइस क्यूब्स स्किन पर लगाने से जलन, सनबर्न और रेडनेस कम होती है। ये स्किन को सुकून देने के साथ ही उसे रिपेयर भी करता है।

ओटमील स्क्रब

अगर आपकी स्किन जल्दी रेड या इरिटेट हो जाती है, तो ओटमील स्क्रब एक माइल्ड और असरदार ऑप्शन है। ओट्स को पीसकर उसमें थोड़ा दूध मिलाएं और हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें। ये स्किन को एक्सफोलिएट करने के साथ ही उसे नरम भी बनाता है।

पोटैटो जूस फॉर डार्क सर्कल्स

कच्चे आलू का रस आंखों के नीचे लगाने से डार्क सर्कल्स हल्के होते हैं। इसमें ब्लीचिंग गुण होते हैं जो स्किन टोन को भी इवन करते हैं। कॉटन बॉल में रस लेकर 10 मिनट आंखों के नीचे रखें और फर्क महसूस करें।

रोज़ वॉटर मिस्ट

गुलाब जल को स्प्रे बॉटल में भरकर मिस्ट की तरह यूज़ करें। ये स्किन को रिफ्रेश करने, पीएच बैलेंस बनाए रखने और मेकअप को सेट करने में मदद करता है। काम के बीच एक स्प्रे और आपकी स्किन फिर से तरोताजा!

दही और हल्दी मास्क

ये क्लासिक फेस पैक वायरल तो हमेशा से है, लेकिन असर आज भी उतना ही दमदार है। दही में थोड़ा सा हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं। ये पिग्मेंटेशन, दाग-धब्बों और टैनिंग को कम करता है और स्किन को नेचुरल ग्लो देता है।

मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...