Skin Care for Festive Season: रक्षाबंधन के साथ ही फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो जाती है। घरों की साज-सज्जा से लेकर नई चीजों की खरीदारी मन को आनंदित करती है। फेस्टिव सीजन में हम कपड़ों से लेकर डेकोरेशन तक हर चीज परफेक्ट तरीके से प्लान करने का प्रयास करते हैं, तो फिर ऐसे में स्किन को फेस्टिव परफेक्ट बनाना कैसे भूल सकते हैं। उमसभरी गर्मी और प्रदूषण आपके चेहरे की रंगत को भी प्रभावित कर सकती है। इस फेस्टिव सीजन में अपनी स्किन को आकर्षक और खूबसूरत बनाने के लिए सिंपल और इफेक्टिव टिप्स काम आ सकते हैं। ये न केवल आपकी स्किन को फ्लॉलेस बनाने में मदद करेंगे बल्कि स्किन टेक्सचर में भी सुधार कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं फेस्टिव सीजन के लिए स्किन को कैसे तैयार किया जा सकता है।
दो बार करें डीप क्लींजिंग

उसमभरी गर्मी आपकी स्किन को डल और बेजान बना सकती है। ऐसे में स्किन पर जमी गंदगी और तेल को हटाने के लिए दिन में कम से कम दो बार डीप क्लींजिंग की जा सकती है। डीप क्लींजिंग न केवल आपके चेहरे को गहराई से साफ करेगी बल्कि डेड स्किन को भी रिमूव करने में मदद कर सकती है। इसके लिए आप अपनी स्किन के अनुसार डीप क्लींजिंग फेसवॉश का चुनाव कर सकते हैं।
स्किन को करें मॉइश्चराइज
स्किन को क्लीन करने के बाद अच्छी तरह मॉइश्चराइज करना भी बेहद जरूरी होता है। फेस को मॉइश्चराइज करने से स्किन हाइड्रेटेड और चमकदार दिखती है। यदि आप चाहते हैं कि आपकी स्किन कोमल और मुलायम बनी रहे तो दिन में कम से कम दो बार फेस को अच्छी तरह मॉइश्चराइज करें। इसके अलावा एसपीएफ युक्त मॉइश्चराइजर का उपयोग स्किन के लिए फायदेमंद हो सकता है।
एक बार करें स्क्रब
स्किन को जितना जरूरी मॉइश्चराइज करना होता है उतना ही जरूरी होता है स्क्रब करना। हालांकि स्क्रब का इस्तेमाल स्किन पर अधिक नहीं करना चाहिए लेकिन माइल्ड स्क्रब से फेस को क्लीन करने से डेड स्किन से छुटकारा मिल सकता है। डेड स्किन और बंद रोमछिद्र स्किन को बेजान और सुस्त बना सकते हैं इसलिए इसे क्लीन करना बेहद जरूरी होता है। स्किन टेक्सचर को सुधारने के लिए हफ्ते में दो बार फेस स्क्रब का उपयोग किया जा सकता है।
मास्क से दें निखार

फेस मास्क स्किन को जवां और आकर्षक बनाए रखने के लिए जरूरी माना जाता है। मास्क स्किन सेल्स को रिपेयर करके उसे स्मूद और ग्लोइंग बनाने में मदद कर सकता है। मार्केट में कई प्रकार के फेस मास्क उपलब्ध हैं लेकिन आपको इनका चुनाव अपनी स्किन टाइप और आवश्यकतानुसार करना चाहिए। शीट मास्क हाइड्रेटिंग होते हैं तो स्किन की नमी को बनाए रखते हैं। फेस मास्क को घर पर भी मुल्तानी मिट्टी, हल्दी और गुलाब जल से तैयार किया जा सकता है।
नाइट केयर
दिन के अलावा आपको रात में सोने से पहले भी अपनी स्किन की देखभाल जरूर करनी चाहिए। रात के समय स्किन रिपेरिंग मोड पर होती है ऐसे में यदि आप प्रॉपर नाइट केयर रुटीन फॉलो करते हैं तो स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद मिल सकती है। खासकर आंखों के आसपास की त्वचा अधिक नाजुक और कमजोर होती है। इसलिए रात के समय आंखों के चारों ओर नाइट क्रीम का इस्तेमाल करना न भूलें। इससे आंखों की सूजन को कम करने में मदद मिल सकती है। इसके अलावा स्किन को प्रॉपर मॉइश्चराइज करें ताकि सोते वक्त भी आपकी स्किन को जरूरी पोषक तत्व मिल सकें।
