Reverse Shampoo: आजकल हर लड़की की विश लिस्ट में सबसे टॉप पर ग्लोइंग स्किन और हेल्दी बाल होते हैं। हालांकि आजकल की बिगड़ी हुई लाइफ स्टाइल की वजह से इन्हीं दोनों की समस्याएं सबसे ज्यादा झेलने पड़ती हैं। स्किन को तो किसी ना किसी तरह से रिपेयर किया जा सकता है। लेकिन बालों की समस्याओं से निपटना इतना आसान भी नहीं है, जितना की लगता है। बालों की समस्यों का तोड़ निकालने के लिए हमेशा कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है।
बालों में हर कोई शैंपू करता है। जोकि एक डेली रूटीन का हिस्सा भी है। बालों की सफाई के लिए शैंपू करना एक जरूरी स्टेप माना जाता है। लेकिन रिवर्स शैंपू खूब ट्रेंड में है। जिसे काफी लोग फॉलो करते हैं। लेकिन अगर आपको रिवर्स शैंपू के बारे में नहीं पता है तो, इसके बारे में जान लेना बेहद जरूरी है। आप अपने बालों को साधारण तरीके से शैंपू करने के बजाय Reverse Shampoo करके उन्हें हेल्दी बना सकते हैं।
क्या है रिवर्स शैंपू तकनीक?

बालों को धोने की ये तकनीक काफी आसान सी है। ये आम हेयर वश की तरह ही होती है। लेकिन इसकी तकनीक को उल्टा कर दिया जाता है। आमतौर पर हम पहले शैंपू करते हैं, फिर बालों में कंडीशनर करते हैं। लेकिन रिवर्स शैंपू में ये तकनीक उल्टी हो जाती है। इसकें पहले कंडीशनर किया जाता है, और फिर 5 मिनट बाद के बाद शैंपू।
जानिए सही तरीका

- रिवर्स शैंपू करने के लिए सबसे पहले बालों को अच्छे से गीला करें।
- गीले बालों में अची तरह से कंडीशनर लगाएं।
- 5 मिनट के बाद बालों से कंडीशनर लगे बालों में ही शैंपू कर लें और धो लें।
- रिवर्स शैंपू के लिए ऑयली बालों को हमेशा नार्मल पानी से ही धोएं।
कैसे करता है काम

जब भी हम अपने बालों में शैंपू करते हैं, तो वो बालों से धूल और गंदगी तो हटाता है, लेकिन साथ में उसके प्राकृतिक तेल को भी खत्म कर देता है। बालों के लिए प्राकृतिक तेल बेहद जरूरी होते हैं, क्योंकि इनसे बाल चमकदार और सुरक्षित रहते हैं। जिसके बाद कंडीशनर करने से बालों पर आर्टिफिशियल तेल की लेयर बन जाती है। इससे बाल जल्दी ऑयली दिखने लगते हैं। जिसके बाद बालों की प्राकृतिक चमक भी खत्म हो जाती है। जिस वजह से बाल बेजान हो जाते हैं।
जानिए कैसे हेयर टाइप्स पर होगा कैसा असर
नार्मल बालों के लिए

अगर आपके बालों का टाइप नॉर्मल है, तो रिवर्स शैंपू तकनीक का कुछ ख़ास असर देखने को नहीं मिल सकता। इसका रिजल्ट वैसा ही होता है, जैसे साधारण तरीके से शैंपू करने पर होता है। लेकिन रिव्र्ष शैंपू के बाद आपको बालों में पहले से बेहतर बाउंस मिलेगा।
यह भी पढ़ें | Fexting Problem: क्यों आपको टेक्स्ट मैसेज पर नहीं झगड़ना चाहिए?
ऑयली बालों के लिए

रिवर्स शैंपू तकनीक का सबसे अच्छा असर ऑयली बालों पर ही देखा जाता है। अगर आप इस तरीके से बाल धोएंगी तो बाल जल्दी ऑयली नहीं होंगे। इससे बाल चिपके हुए भी नजर नहीं आते।
ड्राय बालों के लिए

ड्राय बालों वाले लोगों को हफ्ते में सिर्फ एक बार ही रिवर्स शैंपू करना चाहिए। इस तकनीक से ज्यादा बाल धोने से बालों का और भी ड्राय होने का खतरा बना रहता है। आप जब भी रिवर्स शैंपू करें, तब सीरम या लीव इन कंडीशनर का इस्तेमाल जरुर करें।
रिवर्स शैंपू के फायदे
- रिवर्स शैंपू तकनीक से बालों की वोल्यूम मेंटेन रहती है।
- इस तकनीक से बाल बाउंसी रहते हैं।
- बालों को हाईड्रेट रखने के लिए ये तकनीक बेस्ट मानी जाती है।
- बलों को स्मूथ, मुलायम और चमकदार बनाने के लिए रिवर्स शैंपू तकनीक अच्छी होती है।
आजकल हेयर केयर रूटीन में रिवर्स शैंपू काफी ज्यादा चलन में है। हेयर वाश तो सभी करते हैं, लेकिन रिवर्स शैंपू की बात ही कुछ और है। बालों को बाउंसी बनाना हो या उन्हें स्मूथ और सॉफ्ट बनाना हो, हर तरीके से रिवर्स शैंपू तकनीक अच्छी हो सकती है। इसे कैसे करते हैं, ये जान लने के बाद आप अपने बालों की देखभाल पहले से बेहतर कर सकती हैं।