Herbal Shampoo: आजकल खराब खानपान और बदलती लाइफस्टाइल की वजह से लोगों को सेहत से जुड़ी कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सबसे ज्यादा बाल झड़ने की समस्या से लोग परेशान रहते हैं। इन दिनों लोग बालों के झड़ने, टूटने, गिरने और रूखेपन से परेशान होने की वजह से कई तरह के केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने लगे हैं जो उनके लिए हानिकारक साबित होते हैं।
अगर आप भी अपने झड़ते हुए बालों से परेशान हैं और केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो आज ही इस्तेमाल करना बंद कर दें। आज हम आपको घर पर आसानी से बनाए जाने वाले एक नेचुरल हर्बल शैंपू के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे बनाना बेहद आसान है। साथ ही उसमें ऐसी चीजों का इस्तेमाल किया गया है जो घर पर आसानी से मिल जाती है तो चलिए जानते हैं उस हर्बल शैंपू के बारे में और उसे कैसे बनाया जाता है?
एक्सपर्ट्स का मानना है कि घने और लंबे बालों के लिए हर्बल चीजों का इस्तेमाल सबसे कारगर और फायदेमंद साबित होता है। लेकिन इन दिनों बाजार में सबसे ज्यादा केमिकल युक्त प्रोडक्ट मिल रहे हैं जिन्हें लोग आसानी से एडवर्टाइजमेंट देख कर ही अपना लेते हैं। लेकिन कई बार वह चीजें उन्हें नुकसान भी देती है। इसलिए हमेशा हमारे बड़े बुजुर्ग का कहना होता है कि हर्बल चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए।
घरेलू चीजों का इस्तेमाल बालों को तेजी से लंबा करने, घना करने और झड़ने से रोकने के लिए कारगर माना जाता है। चलिए जानते हैं एक ऐसे स्पेशल शैंपू की रेसिपी के बारे में जिसे घर पर आसानी से बना कर तैयार किया जा सकता है। इस शैंपू के इस्तेमाल से आपके बाल तेजी से बढ़ने के साथ-साथ घने भी होंगे और टूटना भी जल्द बंद हो जाएंगे।
ऐसे घर पर बनाएं हर्बल शैंपू

सोप नट्स 25 ग्राम
सूखे आंवले 25 ग्राम
शिकाकाई 25 ग्राम
एलोवेरा 1/2 कप
गुड़हल के पत्ते हाफ कप
तुलसी के पत्ते 10 से 12
यह है शैंपू बनाने की विधि
सबसे पहले आपको सोप नट्स, सूखे आंवले और शिकाकाई को 12 से 15 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखना होगा। उसके बाद जब यह अच्छी तरह से पानी सोक ले तो सभी चीजों को एक बर्तन में छान कर अलग कर लेना है। फिर एक बड़े बर्तन में पानी निकालकर उसमें सोप नट्स और सूखे आंवले को मिक्स करना है।
उसके बाद इस मिक्सचर को कुछ घंटों के लिए अलग छोड़ देना है। फिर एक पैन में इस मिश्रण को कम आंच पर उबालना है। जब तक यह अच्छे से पक नहीं जाता है इसे उबलते रहना है। उसके बाद इस मिश्रण में शिकाकाई, गुड़हल के पत्ते और तुलसी के पत्ते डालकर मिलाना है।
इन सब चीजों को 10 से 15 मिनट तक अच्छे से उबालने के बाद कम से कम 5 से 6 घंटे के लिए ठंडा होने छोड़ देना है। फिर इस शैंपू को आप बालों में इस्तेमाल कर सकते हैं। यह तैयार हो चुका है। आप ऐसे एक एयरटाइट कंटेनर में भरकर फ्रीज में स्टोर कर सकते हैं। यह काफी समय तक चलेगा। इसके कोई भी नुकसान नहीं है।
शैम्पू के फायदे
घर में बने इस हर्बल शैंपू से बाल तेजी से बढ़ते हैं और झड़ना बंद होते हैं। साथ ही यह शैंपू बालों को डीप कंडीशनिंग करने में मदद करता है। बालों के फ्रीज को खत्म करता है और मुलायम बनाता है। साथ ही ये नए बाल उगाने में भी काफी ज्यादा मददगार साबित होता है। इस हर्बल शैंपू के इस्तेमाल से ब्लड सरकुलेशन भी तेजी से बढ़ता है।
वहीं अगर डैंड्रफ की समस्या से कोई व्यक्ति जूझ रहा है तो इस हर्बल शैंपू से उसकी समस्या भी दूर हो जाती है क्योंकि शिकाकाई मैंमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं जो डैंड्रफ को खत्म करने में काफी ज्यादा मददगार साबित होते हैं। यह शैंपू आपके बालों की चमक भी तेजी से बढ़ाता है। इसका आप हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
