ग्लोइंग स्किन पाने के लिए रागी से बनाएं फेस पैक: Ragi Face Pack
Ragi Face Pack

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए रागी से बनाएं फेस पैक: Ragi Face Packs

त्वचा में होने वाली कई सारी समस्याओं से निजात पाने के लिए आज हम आपको रागी फेस पेक बनाने के बारे में बताने वाले है।

Ragi Face Pack: रागी पोषक तत्वों से भरपूर अनाज है, जो त्वचा के लिए फायदेमंद हो सकता है। यह एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन और खनिजों से भरपूर है, जो त्वचा को जवां और खबूसूरत बनाने में मदद करता है। यह त्वचा को सूरज कि किरणों से होने वाली क्षति और हाइपर पिग्मेंटेशन से बचाता है। रागी त्वचा में होने वाली एक्ने की समस्या को भी कम करता है। रागी एक होममेड फेस पैक है, जिसे आप त्वचा की देखभाल के लिए इस्तेमाल कर सकते है। ग्लोइंग स्किन पाना सभी की चाहत होती है। लेकिन मौसम के बदलाव और प्रदूषण के कारण त्वचा डल हो जाती है। इसलिए आज हम आपको ग्लोइंग स्किन पाने के लिए रागी का फेस पैक बताने वाले है। जिस आप घर पर बहुत आसानी से बनाकर स्किन को जवां और खूबसूरत बना सकती है। चलिए जानते है रागी फेस पैक बनाने के तरीके के बारे में।

Also read: सब्जियों से बने ये 5 फेस पैक लगाएं, सर्दियों में नज़र आएगा इंस्टेंट ग्लो

Ragi Face Pack
Dahi and Ragi Face Pack

सामग्री

  • 3 चम्मच रागी का आटा
  • 2 चम्मच शहद
  • 1 चम्मच दही
  • 1 चम्मच नींबू का रस

दही और रागी का फेस पैक बनाने की विधि

  • फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी में रागी का आटा लें।
  • अब इसमें 2 चम्मच शहद, 1 चम्मच दही और 1 चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • इसके बाद इस पेस्ट को कुछ देर के लिए रेस्ट पर रख दें।
  • कुछ देर बाद इस फेस पेक को हाथ या ब्रश की मदद से चेहरे और गर्दन पर अप्लाई कर लें।
  • 20 मिनट के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।
  • फिर फेस पर मॉइस्चराइजर अप्लाई करें।
  • इस फेस पैक का हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करने से त्वचा ग्लोइंग हो जाएगी।
Ragi and Rose Water Face Pack
Ragi and Rose Water Face Pack

सामग्री

  • 3 चम्मच रागी का आटा
  • 2 चम्मच दूध
  • 3 चम्मच गुलाब जल

रागी और गुलाब जल से फेस पैक बनाने की विधि

  • रागी फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 2 चम्मच रागी का आटा लें।
  • अब इसमें 2 चम्मच दूध और 3 चम्मच गुलाब जल डालकर अच्छे से मिला लें।
  • इस पेस्ट को आधे घंटे तक रेस्ट पर रख दें।
  • आधे घंटे के बाद इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगा लें।
  • फेस पैक सूख जाने के बाद चेहरे और गर्दन को पानी से साफ करें।
  • फिर चेहरे पर मॉइस्चराइजर अप्लाई कर लें।
  • इस फेस पैक का नियमित इस्तेमाल करने पर आपकी त्वचा ग्लोइंग और जवां दिखने लगेंगी।
Benefits of Ragi
Benefits of Ragi

रागी में फेनोलिक एसिड और फ्लोवोनोइड पाया जाता है। साथ ही इसमें एंटीऑक्सिडेंट गुण पाए जाता है, जो त्वचा की फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है। इस फेस पैक का नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर एक्ने जैसी समस्या से भी छुटकारा मिलता है। रागी त्वचा को एक्सफोलिएंट करने में मदद करता है।