Summary:कम समय में भी सुंदर दिखना मुश्किल नहीं
त्योहारों का समय खुशियों और रौनक का होता है। लेकिन इस व्यस्तता के बीच अपने लिए समय निकालना आसान नहीं होता — खासकर तब जब आपको घर, काम और तैयारियों के बीच खुद को भी संवारना हो। ऐसे में ज़रूरत होती है कुछ ऐसे ब्यूटी ट्रिक्स की जो कम समय में ज्यादा असर दिखाएं।
Makeup Tricks: यह समय त्योहारों का है और त्योहारों को यह समय गृहलक्ष्मी के सजने संवरने का होता है। लेकिन अगर हम प्रैक्टिकल आस्पैक्ट की बात करें तो कामकाजी महिलाएं हों या घरेलू अपनी तैयारी के लिए वह ज्यादा समय नहीं निकाल पातीं। ऐसे में क्या किया जाए कि रुप भी दमकें और टाइम भी ज्यादा ना लगे। तो चलिए जान लेते हैं कि आप कैसे आप पांच मिनट के अंदर अपनी स्किन को मेकअप रेडी कर सकती हैं। जब आप इन टिप्स को आजमाएंगी तो आपके रुप की चमक त्योहार की दमक में और चार चांद लगाएगी।
आइस क्यूब का मैजिक
अपने चेहरे को चमकाने के लिए आप आइस क्यूक का सहारा ले सकती हैं। आपको बस यह करना है कि आइस क्यूब को किसी कॉटन के कपड़े में या रुमाल में लेना है और उसके साथ धीरे-धीरे अपनी फेस में मसाज करनी है। अगर आप अपने फेस पर थोड़ा और ग्लो चाहती हैं तो आइस क्यूब जमाते वक्त उसमें थोड़ा नींबू का रस भी मिला लें। नींबू में विटामिन सी होता है जो आपके ग्लो को और भी इंहांस करेगा।
आइस क्यूब से मसाज करने के लिए भी आपको बहुत ज्यादा समय की जरूरत नहीं है आप सिर्फ 2 मिनट मसाज करें। आप पाएंगी कि आपकी स्किन की थकावट दूर हो गई है। उसकी रेडनेस खत्म हो गई है और एक पफीनेस जो बहुत काम करने की वजह से आ जाती है वह भी आपको नजर नहीं आएगी।
गुलाब जल का स्प्रे

जब आप आप इस क्रीम से मसाज करेंगे तो आप देखेंगे कि आपकी स्किन कितनी ग्लो कर रही है। इसके बाद बस आपको करना यह है कि आप गुलाब जल को एक कॉटन कॉटन बॉल की मदद से अपनी स्किन पर लगाएं और उसे सूखने दें। आप देखेंगी कि आपकी स्किन पर एक अलग तरह की अलग-अलग पिंकनेस आ गई है और आपका चेहरा बहुत ही फ्रेश भी लगेगा और आपको बहुत अच्छा महसूस होगा।
स्किन को मॉश्चराइज करें

इसके बाद एक अच्छे मॉयश्चराइज से अपने फेस को मॉयश्चराज करें। अपने मॉयश्वराइज में जरा सा रोज ऑयल मिला लें। आप देखेंगी कि आपकी स्किन कितनी खूबसूरत नजर आ रही है। अब बस कुछ बेसिक सा मेकअप करें। अगर आपको हैवी मेकअप करना पसंद है तो वो करें नहीं तो बस काजल, लिपस्टिक और आपकी वो लाल बड़ी बिंदी आपको सबसे अलग दिखाएगी। आप जो भी मेकअप करें बस इतना आप किसी की देखा देखी मेकअप ना करें। जो आपको सूट करता हो और जो आपको पसंद आए, आप उसी स्टाइल को फॉलों करें। अंत में अपने बालों को फूलों से सजाना मत भूलिएगा। इनकी महक एक पॉजिटिविटी लाती है।
अब बारी है खुद को आइने में देखकर मुस्कुराने की। आप यकीं जाने पांच मिनिट की यह प्रिपरेशन आपके मेकअप लुक को कंपलीट कर देगी। माना कि इस वक्त आपके पास और भी व्यस्तताएं हैं लेकिन खुद के लिए पांच मिनिट का समय तो आप निकाल ही सकती हैं। वैसे भी यह वक्त है उत्सव का। इस उत्सवी रंग में रंग जाएं। वैसे भी त्यौहार में चमक तभी आती है जब गृहलक्ष्मी सजती संवरती है।
