10 modern ways to make your home even more special
10 modern ways to make your home even more special

Modern Home Decoration Ideas: दिवाली का त्यौहार सिर्फ मिठाइयों और रोशनी का नहीं, बल्कि अपने घर को संवारने और सुंदर बनाने का भी होता है। इस बार क्यों न पारंपरिक सजावट को मॉडर्न टच दिया जाए? जानिए 10 स्टाइलिश और ट्रेंडी डेकोरेशन आइडियाज जो आपके घर को इस दिवाली और भी खास बना देंगे।

दिवाली त्यौहार आते ही हर घर में रौनक और खुशियों की हलचल शुरू हो जाती है। दुकानें रोशनी
से जगमगाती हैं, मिठाइयों की खुशबू घरघर फैल जाती है और सभी अपने घर को सजाने में व्यस्त हो जाते हैं। इस बार क्यों न सिर्फ पारंपरिक दीयों और रंगोली तक सीमित रहने की बजाय, अपने घर को थोड़े मॉडर्न और क्रिएटिव टच के साथ सजाया जाए? एलईडी लाइट्स, हैंडमेड पेंटिंग्स और मिनी फव्वारे जैसे नए आइडियाज अपनाकर आप अपने घर के हर कोने को खूबसूरत, स्टाइलिश और चमकदार बना सकते हैं।

दीयों और लालटेन की परंपरा दिवाली की पहचान है, लेकिन एलईडी स्ट्रिंग लाइट्स और फेयरी लाइट्स से सजावट को और आकर्षक बनाया जा सकता है। आप इन्हें दीवार पर पैटर्न बनाकर हंगिंग कर सकते हैं, खिड़कियों के किनारे लटका सकते हैं या फिर बेडरूम और डाइनिंग एरिया की
छत पर सजाकर एक अलग ही चमक ला सकते हैं। फेयरी लाइट्स को पॉटेड प्लांट्स, फोटो फ्रेम्स या शेल्फ पर सजाकर भी इंस्टाग्राम जैसा डेकोर पा सकते हैं। गोल्डन और वाइट लाइट्स हर डेकोर थीम के साथ परफेक्ट मैच करती हैं।

रंगों का चुनाव घर के डेकोर में सबसे महत्वपूर्ण होता है। इस बार सिर्फ लाल और पीले तक सीमित न रहकर पेस्टल शेड्स, पिंक-गोल्ड, ब्लू-सिल्वर या व्हाइट-गोल्ड जैसे मॉडर्न कॉम्बिनेशन आजमाएं। थीम बेस्ड कलर से आपका घर एलीगेंट और सुसंगत लगेगा। कुशन कवर,
टेबल क्लॉथ, पर्दे और दीयों के रंग एक ही पैटर्न में चुनें, ताकि डेकोरेशन और भी क्लासी दिखे।

पारंपरिक मिट्टी के दीयों की खूबसूरती अपनी जगह है, लेकिन इस बार आप ग्लास दीयों, मेटलिक दीयों या एलईडी मोशन सेंसर वाले दीयों का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये दीये सुरक्षित होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी लगते हैं। इन्हें सेंटर टेबल, कॉर्नर शेल्फ और बालकनी पर रखें ताकि घर में एक सॉफ्ट और मॉडर्न ग्लो आए।

फूल हमेशा से शुभता और ताजगी का प्रतीक रहे हैं। पारंपरिक गेंदे और गुलाब के साथ-साथ आप हर्बल प्लांट्स और मिनी सक्युलेंट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। छोटे ग्लास जार्स में हर्ब्स डालकर एलईडी लाइट्स के साथ सजाएं, यह आपके घर को प्राकृतिक और मॉडर्न टच देगा। फ्लावर
गारलैंड्स को फेयरी लाइट्स के साथ मिलाकर दरवाजों या मिरर फ्रेम्स पर सजाएं।

Modern Home Decoration Ideas-Wall art and handmade paintings
Wall art and handmade paintings

दीवारें आपके घर का सबसे बड़ा कैनवास होती हैं। इस दिवाली आप हैंडमेड पेंटिंग्स, वॉल हैंगिंग्स या डीआईवाई आर्टवर्क से इन्हें सजा सकते हैं। इससे न केवल मॉडर्न लुक मिलेगा बल्कि एक कल्चरल टच भी जुड़ जाएगा। मिनी रंगोली डिजाइन को वॉल पेंटिंग में बदलें, यह एक यूनिक आइडिया है।

इस दिवाली टेबल को भी सजाना न भूलें। गोल्ड या सिल्वर टेबल रनर, डेकोरेटिव नैपकिन्स और मोमबत्तियों के साथ डाइनिंग टेबल का लुक बदल जाएगा। सेंटरपीस के तौर पर फ्लावर वेसल या छोटे एलईडी दीपक का इस्तेमाल करें। डायनिंग टेबल पर एक थीम बेस्ड सेटअप बनाकर गेस्ट को
सरप्राइज करें।

मॉडर्न होम डेकोर में इंडोर वॉटर फाउंटेन का चलन बहुत लोकप्रिय हो चुका है। दिवाली पर इसे एलईडी लाइट्स के साथ सजाने से न सिर्फ सुंदरता बढ़ेगी बल्कि घर में पॉजिटिव एनर्जी भी आएगी। फाउंटेन के पास छोटे ग्लास दीयों और फ्लॉवर पॉट्स रखें, इससे एक सुकून भरा माहौल बनेगा।

मिरेर वर्क दिवाली की रोशनी को कई गुना बढ़ा देता है। आप वॉल हैंगिंग्स, टेबल डेकोर या मिरेर प्लेट्ससे घर के कॉर्नर को खास बना सकते हैं। ग्लास वैस्सल्स और क्रिस्टल जार्स भी रोशनी को सुंदरता से रिफ्लेक्ट करते हैं। इन्हें एलईडी स्ट्रिंग लाइट्स के पास सजाएं ताकि ग्लो दोगुना
हो जाए।

घर का प्रवेश द्वार सबसे पहले नजर आता है, इसलिए इसे खास बनाना जरूरी है। हॉलवे में एलईडी फ्लोर लैंप्स, स्टाइलिश रग्स और पॉटेड प्लांट्स का इस्तेमाल करें। एंट्री पर रंगोली और फूलों का कॉम्बिनेशन गेस्ट को खास एहसास देगा। स्वागत के लिए दरवाजे पर हैंडमेड वॉल हैंगिंग लगाएं।

DIV Creative Lampshades and Hanging Decor
DIV Creative Lampshades and Hanging Decor

लाइट्स दिवाली का दिल होती हैं। अपने पुराने लैंप्स शेड्स को पेंट करके, सजावटी पेपर या फैब्रिक से ढककर नया रूप दें। इसके अलावा पेपर लैंप्स और हैंगिंग डेकोर घर को ट्रेंडी लुक देंगे। गोल्ड,
सिल्वर और पेस्टल शेड्स में बने लैम्पशेड्स हर कॉर्नर को ग्लोइंग बना देंगे। दिवाली केवल पूजा-पाठ और मिठाइयों का त्यौहार नहीं है, बल्कि यह अपने घर को नया रूप देने और खुशियों का माहौल बनाने का अवसर भी है। इस बार पारंपरिक सजावट के साथ मॉडर्न आइडियाज अपनाकर आप अपने घर को न सिर्फ खूबसूरत बना सकते हैं बल्कि मेहमानों पर भी खास प्रभाव डाल सकते
हैं। एलईडी लाइट्स से लेकर मिनी वॉटर फाउंटेन, हैंडमेड पेंटिंग्स से लेकर मिरेर वर्क- ये सभी आइडियाज आपके घर को एक अलग पहचान देंगे। इस दिवाली अपने घर को रचनात्मकता
और आधुनिकता के रंगों से सजाएं और हर कोने को चमकदार व एलीगेंट बनाएं।

10 modern ways to make your home even more special

“घर का प्रवेश द्वार सबसे पहले नजर आता है, इसलिए इसे खास बनाना जरूरी है। हॉलवे में एलईडी फ्लोर लैंप्स, स्टाइलिश रग्स और पॉटेड प्लांट्स का इस्तेमाल करें।”