Perfect Makeup Tips: मेकअप करना हर लड़की को पसंद होता है। मेकअप आपकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम करता है, लेकिन कई बार पूरा मेकअप करने के बाद भी खुद को देखकर परफेक्ट लुक वाली संतुष्टि नहीं मिलती। इसकी वजह ठीक तरह से मेकअप न कर पाना भी हो सकता है। मेकअप करना भी एक कला है, जो हर किसी को नहीं आता। अगर आप अपना मेकअप खुद कर रहे हो तो आपको ये बात पता होनी चाहिए कि आपके चेहरे पर कैसा मेकअप सूट करेगा। साथ ही किस चीज का इस्तेमाल कब करना है ये भी मालूम होना बहुत जरूरी है। अगर आप मेकअप का शौक तो रखती हैं, लेकिन इसकी जानकारी पूरी तरह नहीं है, तो आप ऐसे स्टेप बाई स्टेप मेकअप कर सकते हैं। जो बिगिनर्स को भी परफेक्ट लुक दे सकता है।
पहला स्टेप
मेकअप करने के लिए आपकी स्किन की क्वालिटी जितनी अच्छी होगी। आपका मेकअप भी उतना ही बेहतरीन और नेचुरल होगा। उसके लिए अपनी स्किन को हाइड्रेट रखें। इसके लिए रोजाना रात को सोने से पहले क्लींजिंग, टोनर और मॉइश्चराइजर लगाएं। साथ ही भरपूर पानी पीएं और सेहतमंद चीजें खाएं। मेकअप करने से पहले भी आपको क्लींजिंग, टोनर और मॉइश्चराइजर की प्रक्रिया पूरी करनी है, ताकि आपकी स्किन मेकअप के लिए तैयार हो सके।
दूसरा स्टेप
दूसरे स्टेप में आपको चेहरे पर प्राइमर लगाना है। प्राइमर आपकी स्किन पर स्मूद और फ्लॉलेस बेस तैयार करने का काम करता है। प्राइमर लगाने के बाद 5 मिनट के लिए चेहरे को छोड़ देना चाहिए ताकि प्राइमर चेहरे पर एडजस्ट हो सके। ये मेकअप का बहुत जरूरी पार्ट है।

तीसरा स्टेप
प्राइमर लगाने के बाद स्किन पर फाउंडेशन का इस्तेमाल करना चाहिए। फाउंडेशन का कलर आपकी स्किन से मैच करता हुआ होना चाहिए। गले के नीचे के हिस्से से फाउंडेशन लगाने की शुरुआत करें। ब्रश या स्पॉन्ज की मदद से इसे पूरे चेहरे पर फैलाएं। कोशिश करें कि फाउंडेशन एसपीएफ युक्त हो।
चौथा स्टेप
फाउंडेशन लगाने के बाद भी कई बार आंखों के आसपास काले घेरे नजर आते हैं। इसे कंसीलर लगाकर कवर करने की कोशिश करें। कंसीलर को स्किन पर स्पॉन्ज की मदद से ब्लेंड करें, ताकि ये स्किन में अच्छी तरह से एडजस्ट हो जाए।

पांचवा स्टेप
ब्लश की हल्की सी लाली आपके चेहरे को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाएगी। ध्यान रखने वाली बात ये है कि ब्लश को कभी भी गाल के बीच में नहीं लगाना चाहिए। ब्लश को गालों के ऊपर की तरफ लगाना चाहिए। ऐसा करने के लिए आप ये ट्रिक इस्तेमाल कर सकती हैं। हल्का सा ब्लश ब्रश में लीजिये, एक्स्ट्रा प्रोडक्ट को ब्रश झटक कर झाड़ लीजिए फिर मुस्कुराइए। अपना ब्लश अपने स्किन टोन के हिसाब से चुनिए।
छठा स्टेप
ये चार स्टेप करने के बाद सेटिंग स्प्रे को गले से लेकर चेहरे तक स्प्रे करें। करीब 5 मिनट सूखने दें। इसके बाद ब्यूटी स्पॉन्ज को हल्का हल्का टच कराते हुए इसे पोंछ लें। इससे आपका मेकअप सेट हो जाएगा और स्किन पर गजब की शाइन आएगी।
सांतवा स्टेप

आपको आई मेकअप करना है। आई मेकअप के लिए सबसे पहले आई शेडो लगाएं। इसके बाद आई लाइनर और काजल लगाएं। आखिरी में मस्कारा लगाएं। मस्कारे को पलकों की जड़ों से लेकर सिरे तक लगाएं। हल्का गुलाबी शेड देने के लिए चाहें तो ब्लश का इस्तेमाल करें और आखिर में लिपस्टिक लगाएं।
