Janhvi Kapoor Blouse: अगर आप जान्हवी कपूर के सोशल मीडिया पर नजर डालें तो आपको पता चलेगा कि जान्हवी बेहद स्टाइलिश ब्लाउज पहनती हैं। फिर चाहे उनके साड़ी लुक्स हों या लहंगा लुक्स, उनके ब्लाउज कमाल के होते हैं। इसलिए आज इस आर्टिकल में हम जान्हवी कपूर के 6 ब्लाउज डिजाइन लाए हैं, जिन्हें आप कॉपी भी कर सकती हैं।
वन शोल्डर ब्लाउज
इस तरह के ब्लाउज को कम ही पहना जाता है, जो खूबसूरत क्रॉप टॉप जैसा लुक देता है। लेकिन इस बात में पूरी सच्चाई है कि यदि आपको हटके ब्लाउज चाहिए तो जान्हवी कपूर के इस वन शोल्डर ब्लाउज को कॉपी कर लीजिए। इसके नीचे निकला अलग से बैंड इस ब्लाउज को और ज्यादा ग्लैमरस बना रहा है। इस तरह के ब्लाउज को आप साड़ी और लहंगा दोनों के साथ पेयर कर सकती हैं।
डूअल फैब्रिक ब्लाउज
अमूमन इस तरह के ब्लाउज को हमारी मम्मियां तब बनवाती थीं जब ब्लाउज का कपड़ा कम हो जाता था। लेकिन जान्हवी ने इसी डिजाइन के ब्लाउज को अपनी हाफ साड़ी के साथ पेयर किया है। ब्लाउज की बॉडी साड़ी से मैच करती हुई है और इसकी स्लीव्स ब्रोकेड में है, जिससे ब्लाउज को परफेक्ट ट्रेडिशनल साउथ इंडियन लुक मिल रहा है।
शीयर फ्लोरल कट वर्क ब्लाउज
जान्हवी की इस साड़ी की खूब चर्चा हुई, जिसे कसाटा साड़ी कहा गया। साड़ी के बॉर्डर पर खूबसूरत फ्लोरल एम्ब्रॉइडरी और सीक्विन वर्क है, जिससे साड़ी का लुक बढ़ गया है। इसके साथ जान्हवी ने मैचिंग वर्क वाला शीयर ब्लाउज पहना है। यह ब्लाउज शर्ट नेकलाइन आईऊर फुल स्लीव पैटर्न में है,जो बेहद खूबसूरत दिख रहा है। आप इस तरह के ब्लाउज को कस्टम मेड तैयार करवा सकती हैं।
प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज
अगर आपको कोई डिजाइन समझ नहीं आ रहा है तो आप अपनी साड़ी के लिए प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज बनवा लीजिए। यह कॉटन, लिनेन और सिल्क साड़ियों के साथ खासकर अच्छा दिखता है। इस तरह का ब्लाउज आपकी साड़ी को क्लासी लुक भी देता है, जिसकी चाहत हर किसी को होती है।
सीक्विन ब्लाउज
सीक्विन का फैशन कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जान्हवी ने भी सीक्विन ब्लाउज पहना है, जो सीक्विन साड़ी से पूरी तरह से मैच कर रहा है। लेकिन आप सीक्विन ब्लाउज को और भी साड़ियों के साथ पहन सकती हैं, यह ग्लैम लुक देता है। आप मिक्स एंड मैच करके भी सीक्विन ब्लाउज को साड़ियों के साथ पहन सकती हैं।
स्वीटहार्ट नेक केप स्लीव ब्लाउज
एक समय था जब लॉन्ग हाफ स्लीव ब्लाउज ट्रेंड में हुआ करते थे। अब जान्हवी द्वारा पहने गए शॉर्ट स्लीव ब्लाउज ट्रेंड में हैं। इस साड़ी का ब्लाउज स्वीटहार्ट नेकलाइन पैटर्न में है और स्लीव्स पर स्टोन वाली लेस लगी हुई है, जिससे इस साड़ी का लुक बढ़ गया है।
