New Year 2025 Makeup Ideas
New Year 2025 Makeup Ideas

New Year 2025 Makeup Ideas: नए साल का जश्न हर किसी के लिए खास होता है और इसका स्वागत सभी लोग अपने-अपने तरीके से करते हैं। ऐसे में न्यू ईयर पार्टी में महिलाओं के लिए सही आउटफिट और परफेक्ट मेकअप का चयन करना एक बड़ा सवाल बन जाता है। फैशन एक्सपर्ट्स के मुताबिक, पार्टी के लिए ड्रेस के अनुसार मेकअप का चयन करना जरूरी है। यदि आप ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो स्मोकी आईज और न्यूड लिपस्टिक का कॉम्बिनेशन बेस्ट रहेगा। वहीं, अगर आपका आउटफिट शाइनी या ग्लिटरी है, तो सटल और मिनिमल मेकअप आपको परफेक्ट लुक देगा। साथ ही, स्किन केयर पर ध्यान देना और मेकअप को लंबे समय तक टिकाने के लिए प्राइमर और सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करना भी जरूरी है। न्यू ईयर पार्टी में परफेक्ट लुक पाना हर किसी की ख्वाहिश होती है। अगर आप भी सोच रही हैं कि पार्टी के लिए कैसा मेकअप करें, तो क्लासी और एलिगेंट मेकअप के ये टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं:

Also read: क्रिसमस पार्टी के लिए महिलाएं चुन सकती हैं ऐसे कपड़े, दिखेंगी बेहद खूबसूरत: Christmas Party Outfit

New Year 2025 Makeup-बेस मेकअप

New Year 2025 Makeup Ideas
Base Makeup

सबसे पहले चेहरे को अच्छे से क्लीन करें, ताकि सारी गंदगी और तेल हट जाए। इसके लिए फेस वॉश का इस्तेमाल करें। त्वचा को नमी देने के लिए एक अच्छा मॉइस्चराइजर लगाएं। यह मेकअप को स्मूथ बनाने में मदद करता है। प्राइमर लगाने से मेकअप लंबे समय तक टिकता है और त्वचा के पोर्स को सील करता है। यह त्वचा को एक समान बनाता है। अपनी स्किन टोन से मेल खाता हुआ फाउंडेशन चुनें। इसे त्वचा पर समान रूप से लगाएं और अच्छी तरह से ब्लेंड करें। आप फाउंडेशन को ब्रश, स्पंज या उंगलियों से भी लगा सकते हैं। डार्क सर्कल्स, पिगमेंटेशन और दाग-धब्बों को कवर करने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल करें। इसे हल्के हाथों से ब्लेंड करें। इन स्टेप्स से आपका बेस मेकअप परफेक्ट और नॅचुरल लगेगा।

ऐसे करें आंखों का मेकअप

Eye Makeup
Eye Makeup

आंखों का मेकअप न्यू ईयर पार्टी के लिए खास बनाने के लिए आप सबसे पहले आंखों पर एक अच्छा आईशैडो प्राइमर या कंसीलर लगाएं ताकि आईशैडो लंबे समय तक टिका रहे और आपकी त्वचा पर अच्छे से लगे। न्यू ईयर पार्टी के लिए ब्लैक या सिल्वर स्मोकी आई लुक बहुत स्टाइलिश रहता है। अगर आप हल्का शिमर चाहती हैं तो गोल्ड, सिल्वर या शिमरी आईशैडो का चयन करें। इन्हें अपनी आँखों के पलक पर और क्रीज पर अच्छी तरह से ब्लेंड करें। कैट आई या विंग्ड आई लुक पाने के लिए आईलाइनर का इस्तेमाल करें। यह आपके आंखों को अधिक आकर्षक और उभारता है। आखिर में मस्कारा लगाकर अपनी लैशेस को वॉल्यूम दें। यह आपकी आंखों को लंबा और घना दिखाता है। इन स्टेप्स से आप अपनी आंखों को एक शानदार और ग्लैमरस लुक दे सकती हैं, जो पार्टी के लिए परफेक्ट है।

हाइलाइटर और कंटूरिंग

Highlighter and contouring
Highlighter and contouring

हाइलाइटर और कंटूरिंग से आपका चेहरा और भी शार्प और डिफाइंड नजर आता है। आई मेकअप के बाद चेहरे के हाइलाइट पॉइंट्स पर हाइलाइटर लगाएं। यह चेहरे को एक ग्लोइंग लुक देता है। हाइलाइटर को गाल की हड्डी, नाक की टिप और भौहों के नीचे के हिस्से पर लगाएं। इसके अलावा, माथे के केंद्र और ठोड़ी पर भी हल्का हाइलाइटर लगाना अच्छा रहेगा। हल्के कंटूर शेड से गालों के नीचे, माथे के किनारे और नाक के दोनों साइड्स पर कंटूरिंग करें। इससे चेहरे की हड्डियों को डिफाइन किया जा सकता है और चेहरे को शार्प लुक मिलता है। कंटूर को अच्छे से ब्लेंड करें ताकि लुक नैचुरल लगे। हाइलाइटर और कंटूरिंग दोनों को अच्छी तरह से ब्लेंड करना बेहद जरूरी है ताकि कोई लकीरें न दिखें और मेकअप बहुत स्मूद लगे।

ब्लश है जरूरी

Blush
Blush

ब्लश चेहरे को ताजगी और रेडियंट लुक देने के लिए एक जरूरी मेकअप स्टेप है। अपनी स्किन टोन के हिसाब से पीच, पिंक या कोरल शेड्स का ब्लश चुनें। हल्के और नैचुरल लुक के लिए पिंक शेड्स अच्छे होते हैं, जबकि पीच शेड्स थोड़ी गर्मी और गहराई प्रदान करते हैं। ब्लश को गालों के ऊपरी हिस्से (जहां आपकी गाल की हड्डी होती है) पर लगाएं। इसे हल्के हाथों से एक स्मूद और लाइट तरीके से लगाएं। ध्यान रखें कि ब्लश न ज्यादा गहरा हो, न ही ज्यादा हल्का, क्योंकि इसे सही संतुलन में लगाना जरूरी है। ब्लश को अच्छी तरह से ब्लेंड करें ताकि यह लकीरें न बने और एक नैचुरल रेडियंट लुक मिले। ब्लश आपके चेहरे को एक ताजगी और निखार देता है, लेकिन ध्यान रखें कि इसे हल्के हाथ से लगाएं, ताकि लुक अधिक सॉफ्ट और नैचुरल दिखे। इस तरह से हाइलाइटर और कंटूरिंग का इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे को एक शार्प और ग्लैमरस लुक दे सकती हैं।

आखिर में सेटिंग स्प्रे इस्तेमाल करें

Makeup Setting Spray
Makeup Setting Spray

मेकअप को लंबे समय तक टिका रखने के लिए सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करना बहुत महत्वपूर्ण है। मेकअप के सभी स्टेप्स (फाउंडेशन, आई मेकअप, हाइलाइटर, ब्लश आदि) करने के बाद आखिरी में सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें। सेटिंग स्प्रे को चेहरे से लगभग 6-8 इंच की दूरी पर रखकर छिटकाएं। इससे स्प्रे चेहरे पर समान रूप से फैल जाएगा और मेकअप के बीच में कोई धब्बा नहीं होगा। हल्का और समान रूप से स्प्रे करें, और इसे सूखने के लिए कुछ देर छोड़ दें। यह आपके मेकअप को लॉक कर देता है और उसे लंबे समय तक ताजा बनाए रखता है। सेटिंग स्प्रे को चेहरे पर सीधा न लगाकर हल्का सा हवा में छिटकाकर अपने चेहरे पर इसकी परत डालें। सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करके आप अपने न्यू ईयर पार्टी लुक को लंबे समय तक बनाए रख सकती हैं, जिससे आपका मेकअप ताजगी से भरा दिखेगा।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...