Jewellery Accessories
Jewellery Accessories

Jewellery Accessories: आज इस लेख में हम आपको मेलोरा वेडिंग कलेक्शन, इनारी कलेक्शन ऑफ दासानी ब्रदर्स, वेडिंग कलेक्शन बाय ऑलर्थ के नए ज्वेलरी कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपने आउटफिट के साथ मैच करके पहन सकती हैं।

शोल्डर डस्ट इयर रिंग्स

अगर आपको थोड़ा सिंपल सा लुक चाहिए और आप ज्यादा हैवी और अच्छी भी दिखना चाहती हैं तो आप इन इयर रिंग्स को ट्राई कर सकती हैं। इस लुक के लिए आपको जरा भी एफर्ट लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

मल्टी कलर स्टोन

Multi Colour Stone Jewellery Accessories
Multi Colour Stone Jewellery Accessories

इस डिजाइन के नेकलेस इयर रिंग सेट को ट्राई करके आप किसी भी लुक को एक एथनिक स्टेटमेंट दे सकती हैं। आपके लगभग हर आउटफिट के साथ यह लुक काफी अच्छे से जायेगा।

यह भी देखे-विंटर एक्सेसरीज से पाएं स्टाइलिश लुक: Winter Accessories List

गोल्डन इयर रिंग्स

Golden Earing Jewellery Accessories
Golden Earing Jewellery Accessories

अगर आप इयर रिंग्स में कोई अच्छा पीस ढूंढ रही हैं तो ये गोल्ड टोन मेटल इयर रिंग्स ट्राई कर सकती है। अगर आपका ब्लाउज हाई नेक है तो इन झुमकों को आप ट्राई कर सकती हैं।

कुंदन टॉप्स

Kundan Tops Jewellery Accessories
Kundan Tops

कुंदन के कानों के टॉप्स आप किसी भी हल्की या जरी वर्क की साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। अगर पीछे बालों का बन बना लेंगी तो काफी अच्छी लगेंगी। इनमें थोड़ा सा चार्म भी आपको महसूस होगा।

ब्रेसलेट

Bracellet Jewellery Accessories
Bracellet

यह ब्रेसलेट गोल्ड टोन में आपकी खूबसूरती को चार-चांद लगा सकता है। इस गोल्ड प्लेटेड ब्रेसलेट को ऑफ वेस्टर्न या इतने किसी भी ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं।

कुंदन का सेट

Kundan Set Jewellery Accessories
Kundan Set

आजकल कुंदन का बना सेट बहुत ट्रेंडी है यह आपकी पूरी लुक को इनहेंस करता है। ये एथनिक लुक को कंप्लीट करता है।

हल शेप पेंडेंट

Plow Shape Pendant Jewellery Accessories
Plow Shape Pendant

येलो कलर गोल्ड हल शेप पेंडेंट, जो दो सिरों से चेन से अटैच है किसी ही हल्के-फुल्के फंक्शन में या रोजाना भी पहना जा सकता है आपकी वेस्टर्न लुक को चार-चांद लगा देगा।

गोल्ड पेंडेंट

Gold Pendant Jewellery Accessories
Gold Pendant

येलो कलर गोल्ड पेंडेंट किसी ही हल्के-फुल्के फंक्शन में कैरी करना आपकी लुक को चार-चांद लगा देगा।

जावेरी पर्ल

Perl Jewellery Accessories
Jewellery Perl

अगर आपके एथनिक आउटफिट काफी बेसिक हैं और उनके लुक को आप एकदम से चमका देना चाहती हैं तो जावेरी पर्ल्स के इस ज्वैलरी सेट को ट्राई करना तो आपके लिए काफी जरूरी बन जाता है।

रिंग

Ring Jewellery Accessories
Ring

यह अंगूठी काफी सिंपल और साथ ही क्लासी लुक देती है। अगर आपको एक अच्छी क्वालिटी और अच्छी फिनिशिंग वाली अंगूठी चाहिए है तो आप इसे ट्राई कर सकती हैं। यह आपको काफी स्टाइलिश लुक देगी।

गोल्ड प्लेटेड ब्रेसलेट

इस ब्रेसलेट को आप किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं। इसके लिए आपको किसी खास अवसर का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। इंडो वेस्टर्न लुक को यह ब्रेसलेट काफी कॉम्प्लीमेंट करेगा।

पासा और झूमर

Passa Jewellery Accessories
Passa Jewellery Accessories

यह सामान्य टीका के मुकाबले थोड़ा-सा अलग होता है। इन टीकों पर ऊपर एक ऑर्नेट हुक जैसा होता है, जो यहीं से एक आर्क जैसा आकर लेकर फैल जाता है।

कुंदन माथा पट्टी

Matha Patti Jewellery Accessories
Kundan Matha Patti

इसके नाम की तरह ही इस माथा पट्टी की चेन को अलग-अलग तरह के कुंदनों से सजाया जाता है, जो सारे माथे पर फैल जाती है। यह लुक आपको एथनिक बना देती है।