न्यू ईयर पार्टी के लिए ऐसे करें परफेक्ट आई मेकअप: Eye Makeup Tips
आप भी किसी न्यू ईयर पार्टी में जा रही हैं, तो आज हम आपकों बताने वाले है कि परफेक्ट आई मेकअप कैसे कर सकते है।
Eye Makeup Tips : नए साल की शुरूआत जल्द होने वाली हैं। जिस वजह से पार्टियों का सिलसिला शुरू हो गया है। महिलाओं के लिए विंटर में मेकअप करना काफी मुश्किल भरा काम रहता है। इस दौरान वह अपने मेकअप के साथ अधिक एक्सपेरिमेंट नहीं कर सकती हैं। क्योंकि, इसकी वजह से उनका पूरा लुक खराब हो सकता है। खास तौर पर आजकल महिलाओं को आई मेकअप करना काफी पसंद है। यह देखने में काफी अच्छा भी लगता है। ऐसे में अगर आप भी किसी न्यू ईयर पार्टी में जा रही हैं, तो आज हम आपकों बताने वाले है कि परफेक्ट आई मेकअप कैसे कर सकते है।
Also read : इस बार न्यू ईयर पार्टी में करें ग्लॉसी मेकअप
पहले प्राइमर लगाएं
आंखों पर मेकअप करने से पूर्व पहले आप अपने आईलिड्स के साथ अपनी पलकों पर भी प्राइमर लगाएं। ताकि पलके प्राइमर लगाने से घनी और लंबी नजर आएंगी। अगर आप डार्क सर्कल से परेशान है, तो आई मेकअप से पहले कंसीलर और कलर करेक्टर का इस्तेमाल जरुर करें। इसे लगाने से डार्क सर्कल छिप जाते है। इसके साथ ही चेहरे के दाग धब्बे भी नजर नहीं आएंगे।
आई शैडो लगाएं

अगर आप ब्राइट कलर के कपड़े पहन रही हैं, तो आंखों परऑरेंज, ब्लू और पर्पल कलर का आई शैडो लगा सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले आप ऑरेंज रंग के एक छोटे से स्ट्रोक के साथ एक हल्का ब्लू और पर्पल कलर एड करें। ऐसे आई शैडो कॉम्बिनेशन मल्टी कलर्ड आउटफिट के साथ बेहद खूबसूरत लगेंगे। इसके बाद आप आई लीड्स पर लाइनर का उपयोग करें।
आईलाइनर

प्राइमर लगाने के बाद छोटे ऐंगल्ड ब्रश के साथ डार्क ब्राउन कलर के आईशैडो का उपयोग कर आंखों के किनारे विंग बनाएं। महिलाएं विंग को निचली लैश लाइन के अंत से शुरू करें और बाहर की ओर निकालें। अब इसे पूरा करने के लिए ऊपरी लैश लाइन के बीच से विंग बनाना शुरू करें और अंत तक मिलाएं। आप चाहें तो आईशैडो के रंग को अधिक गहरा बनाने के लिए सेटिंग स्प्रे का उपयोग कर सकती हैं। ताकि ये आंखों को हाईलाइट करें।
डबल कोट मस्कारा

अगर आप पर अपनी आंखों को घना और खूबसूरत बनाना चाहती हैं, तो पलकों पर अच्छी तरह से डबल कोट का मस्कारा जरूर लगाएं। यह देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं और आपके पलकों को वॉल्यूम भी देंगे। इससे आपका आई मेकअप बिल्कुल परफेक्ट लगेगा।
लोअर वॉटर लाइन पर ये लाइनर लगाएं
इन दिनों महिलाएं आई मेकअप के लिए व्हाइट और न्यू शेड लाइनर और काजल का अधिक इस्तेमाल कर रही हैं है। आप चाहें तो आंखों की लोअर लाइन पर न्यूड और व्हाइट आइलाइनर का इस्तेमाल कर सकती है। व्हाइट लाइनर लगाने से आंखों में इंस्टेंट ब्राइटनेस देखने को मिलती है। इसके साथ ही आंखों की खूबसूरती ऊभर कर आती है। आप चाहें तो पार्टी में जाने के लिए इस ट्रिक का इस्तेमाल कर सकती हैं।
आंखों को हाईलाइट करें
आंखों को खूबसूरत दिखाने के लिए उसे हाईलाइट करना जरूरी है। मेकअप ब्रश की सहायता से विंग के समान आईशैडो का कलर लें। फिर आंखों के कोने से बाहर की ओर पतली लैश लाइन लगाएं। आंखों के कोने में वी आकार बनाते हुए विंग को कंप्लीट करें। आप चाहें तो आंखों को बड़ा दिखाने के लिए लैश लाइन के अंदर हल्के गुलाबी या न्यूड आईलाइनर पेन का उपयोग करें।
