रेड वाइन से निखारे चेहरे की खूबसूरती, ऐसे करें इस्तेमाल मिलेगा दोगुना फायदा: National Red Wine Day
Red wine beauty benefits

रेड वाइन से ऐसे पाएं चमकदार और बेदाग त्वचा

रेड वाइन हमारी त्वचा के लिए बहुत गुणकारी होता हैI चेहरे पर रेड वाइन के इस्तेमाल से दाग धब्बे दूर होते हैं और त्वचा चमकदार होती हैI

National Red Wine Day: रेड वाइन को पूरी दुनिया का सबसे लोकप्रिय अल्कोहोलिक ड्रिंक्स माना जाता हैI इस ड्रिंक को लोग काफी पीना पसंद करते हैं, यह सेहत के लिए अच्छा माना जाता हैI इससे दिल से संबंधित बीमारियों का खतरा कम होता है और ये वजन घटाने में भी मददगार हैI लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेड वाइन से चेहरे की खूबसूरती को भी निखारा जा सकता है? जी हाँ, रेड वाइन में ऐसे एंटीऑक्सीडेस होते हैं जो त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं, साथ ही इसमें एंटी इंफ्लैमेटरी और एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टीज भी मौजूद होती हैं, जो हमारी त्वचा के लिए  बहुत गुणकारी होता हैI चेहरे पर रेड वाइन के  इस्तेमाल से दाग धब्बे दूर होते हैं और त्वचा चमकदार होती हैI

आइए जानते हैं कि आप रेड वाइन का चेहरे पर किस तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं ताकि आपको इसका दुगना फायदा मिलेI

रेड वाइन से करें चेहरे की सफाई

National Red Wine Day
Face clean

रेड वाइन का इस्तेमाल आप चेहरे पर क्लींजिंग के लिए कर सकती हैंI इसके लिए आप एक चम्मच नींबू के रस में तीन या चार बड़े चम्मच रेड वाइन को अच्छी तरह से मिलाएंI अब इस मिश्रण में एक साफ कॉटन बॉल को डुबोएं और इससे अपने पूरे चेहरे पर साफ़ करेंI आप खुद महसूस करेंगी कि इससे आपका चेहरा साफ़ नज़र आने के साथ ही साथ शाइन भी करेगाI

रेड वाइन से तैयार करें फेस पैक

Wine Benefits
Red Wine Face pack

त्वचा को निखारने के लिए रेड वाइन से अच्छा कुछ भी नहींI आप त्वचा में नई जान डालने के लिए रेड वाइन से तैयार करें फेस पैकI इस फेस पैक को बनाने के लिए दो चम्मच शहद में दो चम्मच दही और दो चम्मच रेड वाइन को अच्छे से डाल कर मिक्स करेंI अब इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर लगाएं, जब ये अच्छी तरह से ड्राई हो जाए तब ठंडे पानी से इसे धो लेंI ये फेस पैक चेहरे से रिंकल्स की समस्या को दूर करता है और आपकी त्वचा जवां नज़र आने लगती हैI

रेड वाइन से तैयार करें फेस स्क्रब

रेड वाइन त्वचा को एक्सफोलिएट करने का भी काम करती है यानी त्वचा से गंदगी और मृत कोशिकाओं को साफ़ करके त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करती हैI रेड वाइन स्क्रब बनाने के लिए आप 2 चम्मच  रेड वाइन में 2 चम्मच पिसी हुई चावल या फिर 1 चम्मच चीनी को अच्छी तरह से मिलाएं और फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करेंI ध्यान रहे मसाज 5-10 मिनट तक सर्कुलर मोशन में करें और इस पेस्ट को चेहरे पर लगा रहने दें, आधे घंटे के बाद पानी से अपना चेहरा धो लेंI

रेड वाइन से करें फेस मसाज

Red Wine
Red Wine Face Massage

रेडवाइन से फेस मसाज करने के लिए 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल, 1 चम्मच रेड वाइन और अपनी पसंद के एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें मिला कर मिक्स करेंI इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 5-10 मिनट के लिए हल्के हाथों से मसाज करें, आपको खुद अपने चेहरे पर इसका निखार दिखाई देगाI