किस तरह से बिना कटे नाखून को रख सकते हैं क्लीन : Nail cleaning tips
इसके लिए कुछ खास ट्रीटमेंट लेने की जरूरत नहीं होती है। आप घर पर ही बिना कटे नाखून को क्लीन रख सकते हैं। आईये आपको इसके लिए कुछ टिप्स देते हैं।
Nail Cleaning Tips: हमें किसी भी प्रकार की खूबसूरती को दिखाना होता है तो हम पार्लर में जाकर उसका ट्रीटमेंट करवा लेते हैं। इसके जरिए हम खूबसूरत दिख सकते हैं लेकिन त्वचा और बालों की खूबसूरती के साथ-साथ नाखून का ध्यान रखना भी बहुत ज्यादा जरूरी होता है। क्योंकि अगर आप इन्हें साफ रखेंगे तो आपके हाथ बहुत ही ज्यादा सुंदर नजर आएंगे। नहीं तो आपके नाखून पीले दिखाई देंगे और हाथ भी खराब दिखाई देते हैं। इसके लिए कुछ खास ट्रीटमेंट लेने की जरूरत नहीं होती है। आप घर पर ही बिना कटे नाखून को क्लीन रख सकते हैं। आईये आपको इसके लिए कुछ टिप्स देते हैं।
Also read : प्रदूषण से खोने लगे आपकी त्वचा की रौनक तो करें ये उपाय
सबसे पहले नेल पॉलिश को कर दे रिमूव

जब आप नाखून को शेप देते हैं या फिर क्लीन करते हैं तो इसके लिए आप ग्लव्स का इस्तेमाल जरूर करें। इसके जरिए आपको किसी भी प्रकार का कोई इंफेक्शन नहीं होगा। फिर आपको नेल पॉलिश को अच्छी तरह से साफ कर देना है ताकि आप अपने हाथ तो के नाखून को सही से साफ कर सके।
पानी में नाखून को भिगोए

जब आप नेल पॉलिश को हटा लेते हैं तो इसके बाद अपने हाथों को हल्का गुनगुना पानी में भिगो ले। लगभग 10 से 15 मिनट के लिए आपके नाखून को भिगोकर रखना है। इसके बाद अपने हाथ को बाहर निकाले और अच्छे से हाथों को ड्राई कर ले। आप देखेंगे कि आपके नाखून एकदम साफ नजर आते हैं।
इसके बाद नेल्स फाइलर का इस्तेमाल करें

जब आपके नाखून पूरी तरह से साफ नहीं होते हैं तो इसके लिए आप नेल्स फाइलर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके जरिए नाखून अंदर से पूरी तरह से साफ हो जाते हैं परंतु यह ध्यान रखना है कि फाइलर को हल्के हाथों से चलाना है ताकि नाखून के अंदर जख्म नहीं हो। अगर आप तेज हाथों का इस्तेमाल करते हैं तो इससे नाखून के अंदर जख्म हो सकता है। इसके बाद बाहर की तरफ से अच्छी तरह से शेप दें इसमें आपको कटिंग की जरूरत नहीं पड़ती है।
नाखून के लिए इस्तेमाल करें तेल या क्रीम

हमारे शरीर के सभी हिस्सों को स्वस्थ रखने के लिए तेल और क्रीम की जरूरत जरूर होती है। अगर आपके नेल्स गंदे दिखाई दे रहे हैं तो इसके लिए आप सबसे पहले उन पर कोई भी तेल या फिर क्रीम अप्लाई कर लें और इसके बाद मसाज करें। इसके जरिए आपके नाखून सॉफ्ट हो जाते हैं और आप गंदगी को आराम से साफ भी कर सकते हैं।
ध्यान रखने योग्य बातें

- नाखून साफ करते समय नेल पेंट को जरूर साफ करना चाहिए।
- इस बात का हमेशा ध्यान रखें की पानी ज्यादा गर्म नहीं लेना है नहीं तो आपके नाखून टूट सकते हैं।
- नाखून की सफाई करते समय तेज हाथों का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे जख्म होने की संभावना अधिक हो जाती है।
यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसे आप हफ्ते में एक बार दोहरा सकते हैं। अगर आपके नाखून बहुत ही ज्यादा गंदे हो रहे हैं तो आप इस हफ्ते में दो बार भी कर सकते हैं। इसके जरिए नाखून की पूरी गंदगी निकल जाती है और आपके हाथ भी खूबसूरत दिखाई देते हैं।
