2024 में ट्रेंड में रहने वाले हैं ये ब्यूटी आइडियाज, आप भी करें फॉलो: 2024 Trendy Beauty Ideas
2024 Trendy Beauty Ideas

2024 Trendy Beauty Ideas: जैसे-जैसे दिन गुजर रहे हैं वैसे-वैसे हम साल 2023 को पीछे छोड़ते हुए 2024 के करीब जा रहे हैं। बीते साल जो भी हुआ उसे छोड़ते हुए अब हम नए भविष्य को अपनाने के लिए बिल्कुल तैयार है और एक खुशनुमा साल का इंतजार कर रहे हैं। नया साल अपने साथ ढेर सारी उम्मीदें लेकर आता है और हर व्यक्ति इसके साथ खुशियों के आगमन का इंतजार करता है।

Also read : करीना से लेकर कियारा तक के हेयर कलरिंग स्टाइल जो इंडियन लड़कियों के लिए हैं बेस्ट: Hair Coloring Ideas

साल बदलने के साथ न सिर्फ व्यक्ति अपने जीवन में बदलाव की उम्मीद करता है बल्कि रहन-सहन और फैशन सेंस भी बदल जाता है। 2024 भी फैशन से भरा हुआ रहने वाला है चलिए आपको मेकअप ट्रेंड्स के बारे में बताते हैं जो 2024 में टॉप पर रहेंगे।

वह समय आ चुका है जब तकनीक हर क्षेत्र में अपना कमाल दिखा रही है। मेकअप के क्षेत्र में भी यह देखने को मिल रहा है। अब सेंसर और एलईडी लाइट जैसी तकनीकों से सौंदर्य उद्योग में क्रांति लाने की तैयारी की जा रही है। बादशाह है रंग बदलने वाली लिपस्टिक की करें या फिर समय के मुताबिक त्वचा के देखभाल की। सौंदर्य से जुड़े उत्पादन और अन्य प्रोडक्ट में तकनीक तेजी से आगे बढ़ रही है।

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई इतना व्यस्त रहता है कि उसके पास खुद के लिए समय ही नहीं बचता है। हर व्यक्ति चाहता है कि वह सुंदर दिखे और इसके लिए वह मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी करता है। हालांकि, बदलते हुए दिनों के साथ अब लोगों का लॉन्ग लास्टिंग के प्रति रुझान बढ़ता चला जा रहा है। हर कोई ऐसी सौंदर्य प्रसाधन चाहता है जो की टिकाऊ हो और उन्हें बार-बार परेशान ना होना पड़े।

साल 2024 को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि ऐसे उत्पादों में मांग ज्यादा देखे जाने वाली है जो की पूरी तरह से शाकाहारी हो और इसे बनाने में किसी भी पशु-पक्षी को नुकसान न पहुंचाया गया हो। किसी के साथ लोगों का रुझान आइस मेकअप प्रोडक्ट्स के प्रतिदिन पर दिन पड़ता जा रहा है जिनका वह एक बार नहीं बल्कि कई बार इस्तेमाल कर सकें। इस तरह से उन्हें बार-बार कोई भी प्रोडक्ट लेने की परेशानी से बचाना पड़ता है और वह जब जहां चाहे अपने प्रोडक्ट को इस्तेमाल कर सकते हैं।

2024 में गोल्ड रंगों का इस्तेमाल ज्यादा देखा जाने वाला है। हालांकि ये हमेशा ही स्टाइल में रहते हैं लेकिन अब यह जबरदस्त तरीके से वापसी करेंगे। बोल्ड lip शेड से लेकर नियॉन आईशैडो और अन्य कलर लोगों को आकर्षित करने वाले हैं। इस बार ग्राफिक आईलाइनर मेकअप पर अभी दिखाई देने वाले हैं। रंगों का कंट्रास्ट हो या फिर ज्योमैट्रिकल डिजाइन युवा अलग-अलग तरीके से आईलाइनर अप्लाई करना पसंद करेंगे।

इस अंदाज ने साल 2023 में खूब जोर पकड़ा। जिसमें चमकदार और स्वस्थ दिखने वाली त्वचा लोगों को आकर्षित करती हुई दिखाई दे। हल्के रंग का फाउंडेशन, स्किन केयर मेकअप और शानदार सी फिनिशिंग लिए ये लुक 2024 में धमाल मचाने वाला है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...