करीना से लेकर कियारा तक के हेयर कलरिंग स्टाइल्स जो इंडियन लड़कियों के लिए हैं बेस्ट: Hair Colouring Tips
बॉलीवुड अभिनेत्रियों के हेयर कलरिंग स्टाइल इंडियन लड़कियों के लिए बेस्ट हैं।
Hair Coloring Ideas: आजकल महिलाएं सफेद बालों को छिपाने के लिए हेयर कलर का सहारा लेती हैं। इन दिनों हमारे यहां हेयर कलर कराना एक ट्रेंड बन चुका है। स्टाइलिश और खूबसूरत लुक पाने के लिए महिलाएं बालों में अलग-अलग तरह के कलर करवाना पसंद करती हैं। हालांकि, महिलाएं ट्रेंड फॉलो करने के चक्कर में कभी-कभी कुछ गलतियां कर देती है, जिस वजह से उनका पूरा लुक खराब हो जाता है। हालांकि अगर आप अपनी हेयर कलरिंग करवाने के दौरान काफी कन्फ्यूज हो रही है, तो अपनी फेवरेट अभिनेत्रियों से कुछ इंस्पिरेशन जरूर ले सकती हैं। बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने समय-समय पर अपने बालों में कलर करवाया है, जो इंडियन लड़कियों के लिए बेस्ट हैं।
प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका ने जब से अपना करियर शुरू किया है, तब से उन्होंने अपने बालों के कलर के साथ काफी एक्सपेरिमेंट किया है। जिनमें ब्लैक, बरगंडी और रेड मिक्स रहा है। बरगंडी कलर रेड का एक बहुत डार्क शेड होता है, जो कूल प्लम शेड जैसा लगता है। जिस वजह से ये रेड के दूसरे शेड्स की तरह ऑरेंजी नहीं लगता है। वॉर्म स्किन टोन वाली लड़कियां इस तरह के रंगों के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। इसके अलावा अगर आपका स्किन टोन ऑलिव अंडरटोन्स हैं, तो इस तरह का हेयर कलर आप पर काफी नैचुरल लगेगा।
आलिया भट्ट

अगर आपका स्किन टोन भी आलिया भट्ट की तरह काफी लाइट या पेल है, तो आप अपने चेहरे पर एक गोल्डन ग्लो ऐड कर सकती है। इसके लिए आपके पास चेस्टनट ब्राउन कलर एक अच्छा ऑप्शन है। आप गोल्डन और ब्राउन कलर को मिक्स करवा कर अपने बालों को वॉल्यूमिनस लुक दे सकती हैं।
दीपिका पादुकोण

कॉकटेल मूवी में दीपिका के बालों में काफी हाइलाइट्स नजर आए थे, जो बालों में काफी हल्के लगते हैं। दीपिका भी अक्सर अपने बालों में कलर करवाते रहती हैं, जो उनके लुक को एनहांस करने का काम करते हैं। दीपिका का ये स्टाइल बालों को ड्रमैटिक लुक देता है, तो अगर आप भी ऐसा लुक चाहती हैं, तो पहले अपने बालों में नैचुरल ब्राउन कलर करवा लें और फिर उसके ऊपर कुछ हिस्सों में कैरामल और ऑबर्न हाइलाइट्स ऐड करें। ये लुक को काफी कूल बना देगा।
कियारा आडवाणी

अगर आप अपने बालों के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहती हैं और अपने लुक को बिल्कुल सिंपल रखना चाहती हैं, तो कियारा आडवाणी की तरह ब्राउन के अलग-अलग शेड्स चुने। पहले पूरे बालों को डार्क ब्राउन कलर से रंगवा लें और इसके बाद कुछ हिस्सों पर लाइट ब्राउन कलर से हाइलाइट करवा लें। ऐसा करने से आपके बाल बिल्कुल भी बोरिंग नहीं लगेंगे और आपका लुक भी बिल्कुल सिंपल और एलिगेंट रहेगा।
करीना कपूर खान

करीना ने अपने करियर की शुरुआत से ही बालों के साथ काफी एक्सपेरिमेंट किया है। बॉलीवुड में आने के समय उनके बाल बिल्कुल ब्राउन कलर के थे। लेकिन, बीच-बीच में उन्होंने अपने बालों को ब्लैक और दूसरे कलर के साथ एक्सपेरिमेंट किया है। अभी फिलहाल उन्होंने अपने बालों को हल्का ब्राउन कलर लुक दिया है। आप भी चाहे तो इस तरह के शेड्स अपने बालों के लिए चुन सकती हैं। क्योंकि नैचुरल और सिंपल, डार्क चॉकलेट ब्राउन हेयर कलर हर किसी पर अच्छा लगता है।
