जल्दबाजी में ज्यादा मस्कारा लग गया है, तो इस तरह करें इसे ठीक: Mascara Applying Tips
Mascara Applying Tips

ज्यादा मस्कारा लगने पर इस तरह करें ठीक

आंखों में मस्कारा लगाते समय आपको कुछ छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देने की जरूरत है। आइए जानते हैं ज्यादा मस्कारा लग जाने पर क्या करें?

Mascara Applying Tips: कई लड़कियों और महिलाओं को मेकअप करना काफी ज्यादा पसंद होता है। इसलिए अधिकतर महिलाओं के पास आपको मेकअप प्रोडक्ट्स जरूर मिल जाएंगे। कई महिलाएं अपने मेकअप की चीजों को लेकर काफी सजग रहती हैें। खासतौर पर महिलाएं अपनी आंखों के मेकअप के साथ कॉम्प्रोमाइज करना पसंद नहीं करती हैं, क्योंकि आंखें अगर खूबसूरत दिखे तो पूरा लुक अच्छा नजर आता है। लेकिन कभी-कभार जल्दबाजी की वजह से आंखों का मेकअप काफी ज्यादा खराब हो जाता है। खासतौर पर मस्कारा लगाते समय अगर आप जल्दबाजी कर दें, तो इससे पूरा मस्कारा खराब लग सकता है। ऐसे में परेशान न हों।

अगर आपने जल्दबाजी की वजह से ज्यादा मस्कारा लगा लिया है, तो आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे आप ज्यादा लगे मस्कारे को जल्द से जल्द ठीक कर सकते हैं। आइए जानते हैं मस्कारा ज्यादा लग जाए, तो क्या करें?

मस्कारा लगाते समय अक्सर हो जाती हैं ये गलतियां

Mascara Applying Tips
Maskara

कई महिलाएं अपने आंखों के आईलैश को घना दिखाने के लिए मस्कारा की बार-बार कोटिंग करती हैं। ऐसा करने आंखे अच्छी दिखने के बजाय खराब नजर आने लगती हैं। ऐसे में ध्यान रखें कि कभी भी आईलैशेज पर दो से अधिक बार कोटिंग न करें। इससे आपकी आंखें अच्छी दिखेंगी। बार-बार कोटिंग करने से पलकें मोटी के बजाय इसके ऊपर मस्कारा इकट्ठा होने लगती हैं।

ज्यादा मस्कारा लगने पर क्या करें?

नारियल तेल का करें प्रयोग

अगर पलकों पर ज्यादा मस्कारा लग जाए, तो इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में नारियल तेल की कुछ बूंदें लें। अब इसमें इयरबड्स को डुबोकर इसे हल्के हाथों से पलकों पर लगाकर एक्स्ट्रा मस्कारा को हटाएं। ध्यान रखें कि पलकों पर ज्यादा दबाव न डालें। इससे मेकअप खराब हो सकता है।

Coconut Oil
Coconut Oil

सारा मस्कारा हटाने के लिए करें ये उपाय

अगर आप आंखों के पलकों से सारा मस्कारा एक साथ हटाना चाहती हैं तो इसके लिए आप मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल कर सकती हैं। पलकों से मस्कारा हटाने के लिए मेकअप रिमूवर को इयरबड्स में डुबो लें। इसके बाद इसे पलकों पर लगाएं और धीरे-धीरे हटाने की कोशिश करें।

Maskara Remover
Maskara Remover

ऑयली आंखों के लिए अपनाएं ये टिप्स

अगर आपकी आंखों की पलकें काफी ज्यादा ऑयली हैं, तो ऐसी स्थिति में तेल या मेकअप रिमूवर का प्रयोग न करें। इसके बजाय आप गुलाबजल का इस्तेमाल कर सकती हैं। गुलाबजल के इस्तेमाल से मस्कारा को हटाने में काफी आसानी होगी। इसके लिए इयरबड में थोड़ा सा गुलाबजल लगाएं और इसे पलकों के ऊपर लगाकर धीरे-धीरे से मस्कारा लगाएं।

Rose water
Rose water

इन बातों पर भी दें ध्यान

  • ध्यान रखें कि आंखें हमारे शरीर का सबसे नाजुक अंग होता है। ऐसे में इस हिस्से पर मेकअप हटाने के लिए ज्यागा दबाव न बनाएं। इससे आंखों को नुकसान हो सकता है।
  • कभी भी आई मेकअप के दौरान ज्यादा जल्दबाजी न करें। हमेशा धैर्य के साथ आई मेकअप करें। साथ ही आई मेकअप के प्रोडक्ट्स को खरीदते समय इसमें मौजूद इंग्रीडिएंट्स पर जरूर ध्यान दें।
  • मस्कारा को लगाते समय हमेशा 2 ही कोटिंग करें। इससे अधिक कोटिंग करने से बचें। यह आंखों की पलकों को खराब कर सकती हैं।
  • पलकों में मस्कारा ज्यादा लगने पर आप इन आसान से टिप्स को अपना सकती हैं। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया, तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...